ट्रंप और किम जोंग की बयानबाजी पर रूस ने कसा तंज

डिजिटल डेस्क, मॉस्को। अमेरिका के राष्ट्रपति डॉनाल्ड ट्रंप और उत्तर कोरिया के तानाशाह किम जोंग उन के बीच चल रही जुबानी जंग पर रूस ने चुटकी ली है। रूस के विदेश मंत्री सर्गेइ लावरोव ने कहा है कि ट्रंप और किम जोंग स्कूली बच्चों की तरह लड़ रहे हैं। गौरतलब है कि नॉर्थ कोरिया द्वारा अमेरिकी चेतावनियों को नजरअंदाज कर लगातार मिसाइल परीक्षण करने पर ट्रंप और किम जोंग के बीच पिछले दो महीने से बयानबाजी हो रही है।
ट्रंप कई बार किम जोंग को रॉकेट मैन और सनकी कह चुके हैं। हाल ही में अपने एक ट्वीट में उन्होंने किम जोंग को मैडमेन कहा था। संयूक्त राष्ट्र संघ महासभा में भी वे नॉर्थ कोरिया को पूरी तरह खत्म करने की चेतावनी दे चुके हैं। इसके उलट नॉर्थ कोरिया भी कई बार अमेरिका पर बैलेस्टिक मिसाइल गिराने की धमकी देता रहा है। यही नहीं ट्रंप के यूएन में दिए भाषण को किम जोंग ने कुत्ते का भौंकना करार दिया था। साथ ही उन्होंने ट्रंप को बूढ़ा और पागल बताया था।
इस बहसबाजी पर लावरोव ने कहा कि इन गुस्सैल नेताओं के बीच इस जुबानी जंग पर विराम लगाने की जरूरत है। उन्होंने कहा, "उत्तर कोरिया के परमाणु कार्यक्रमों को चुप्पी नहीं साधी जा सकती लेकिन कोरियाई प्रायद्वीप में युद्ध छेड़ना भी गलत होगा। इस संबंध में राजनीतिक प्रक्रिया अपनाई जानी चाहिए।"
Created On :   23 Sept 2017 5:43 PM IST