सीरिया कैमिकल अटैक पर भड़के ट्रंप, अंजाम भुगतने की दी चेतावनी

डिजिटल डेस्क, वॉशिंगटन। सीरिया में हुए केमिकल हमले को लेकर अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने चेतावनी दी है। ट्रंप ने कहा केमिकल हमले में शामिल लोगों को इसकी भारी कीमत चुकानी पड़ेगी। राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने इस हमले के लिए रूस, ईरान और सीरियाई राष्ट्रपति बशर अल-असद को जिम्मेदार ठहराया है। अमेरिका के इन आरोपों को रूस से सिरे से खारिज कर दिया है। रूस की तरफ से कहा गया विपक्षी ठिकानों को ध्वस्त करने कि लिए सीरियाई सरकार ने केमिकल हथियारों का इस्तेमाल नहीं किया है।
राष्ट्रपति बशर अल-असद को कहा जानवर
ट्वीट करते हुए डोनाल्ड ट्रंप ने कहा, सीरिया में मूर्खतापूर्ण केमिकल हमले में महिलाओं और बच्चों समेत कई लोगों की मौत हो गई। जहां पर केमिकल हमला हुआ, उसको सीरियाई सेना ने चारो ओर से घेर रखा है। ऐसे में वहां दुनिया के बाहर से कोई पहुंच ही नहीं सकता है। इस हमले के लिए असद (सीरिया के राष्ट्रपति) का समर्थन करने के लिए रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन, रूस और ईरान जिम्मेदार हैं। इनको इसके लिए भारी कीमत चुकानी पड़ेगी। डोनाल्ड ट्रंप ने रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन और ईरान पर सीरियाई राष्ट्रपति बशर अल-असद का समर्थन करने का आरोप लगाया। इस दौरान उन्होंने सीरियाई राष्ट्रपति बशर अल-असद को जानवर तक कह डाला। वहीं ट्रंप ने एक और ट्वीट किया उन्होंने कहा, अगर पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा अपनी आगे बढ़कर कदम उठाते, तो सीरियाई आपदा का बहुत पहले ही खात्मा हो गया होता. जानवर असद इतिहास में निंदनीय होगा।
If President Obama had crossed his stated Red Line In The Sand, the Syrian disaster would have ended long ago! Animal Assad would have been history!
— Donald J. Trump (@realDonaldTrump) April 8, 2018
....to pay. Open area immediately for medical help and verification. Another humanitarian disaster for no reason whatsoever. SICK!
— Donald J. Trump (@realDonaldTrump) April 8, 2018
Many dead, including women and children, in mindless CHEMICAL attack in Syria. Area of atrocity is in lockdown and encircled by Syrian Army, making it completely inaccessible to outside world. President Putin, Russia and Iran are responsible for backing Animal Assad. Big price...
— Donald J. Trump (@realDonaldTrump) April 8, 2018
कैमिकल अटैक में 70 लोगों की मौत
बता दें कि शनिवार को सीरिया में विद्रोहियों के गढ़ पूर्वी घोउटा में हुए हवाई हमले में करीब 70 लोगों की मौत हो गई। मरने वालों में 10 बच्चे भी शामिल हैं। जानकारी के मुताबिक जहरीली गैस से हमला किया गया है। हालांकि सीरिया की सरकार ने कैमिकल अटैक होने की बात से इनकार कर दिया है। ग़ूटा में विपक्ष का समर्थन करने वाली मीडिया के मुताबिक इस हमले में एक हजार से ज्यादा लोग प्रभावित हुए हैं। मीडिया का कहना है कि कथित रूप से एक हेलिकॉप्टर के जरिए बैरल बम फेंका गया जिसमें सेरेन और टॉक्सिक नर्व एजेंट थे।
Created On :   8 April 2018 9:45 PM IST