सीरिया कैमिकल अटैक पर भड़के ट्रंप, अंजाम भुगतने की दी चेतावनी

Trump blames Putin, Obama for Syrian chemical attack
सीरिया कैमिकल अटैक पर भड़के ट्रंप, अंजाम भुगतने की दी चेतावनी
सीरिया कैमिकल अटैक पर भड़के ट्रंप, अंजाम भुगतने की दी चेतावनी

डिजिटल डेस्क, वॉशिंगटन। सीरिया में हुए केमिकल हमले को लेकर अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने चेतावनी दी है। ट्रंप ने कहा केमिकल हमले में शामिल लोगों को इसकी भारी कीमत चुकानी पड़ेगी। राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने इस हमले के लिए रूस, ईरान और सीरियाई राष्ट्रपति बशर अल-असद को जिम्मेदार ठहराया है। अमेरिका के इन आरोपों को रूस से सिरे से खारिज कर दिया है। रूस की तरफ से कहा गया विपक्षी ठिकानों को ध्वस्त करने कि लिए सीरियाई सरकार ने केमिकल हथियारों का इस्तेमाल नहीं किया है।

राष्ट्रपति बशर अल-असद को कहा जानवर
ट्वीट करते हुए डोनाल्ड ट्रंप ने कहा, सीरिया में मूर्खतापूर्ण केमिकल हमले में महिलाओं और बच्चों समेत कई लोगों की मौत हो गई। जहां पर केमिकल हमला हुआ, उसको सीरियाई सेना ने चारो ओर से घेर रखा है। ऐसे में वहां दुनिया के बाहर से कोई पहुंच ही नहीं सकता है। इस हमले के लिए असद (सीरिया के राष्ट्रपति) का समर्थन करने के लिए रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन, रूस और ईरान जिम्मेदार हैं। इनको इसके लिए भारी कीमत चुकानी पड़ेगी। डोनाल्ड ट्रंप ने रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन और ईरान पर सीरियाई राष्ट्रपति बशर अल-असद का समर्थन करने का आरोप लगाया। इस दौरान उन्होंने सीरियाई राष्ट्रपति बशर अल-असद को जानवर तक कह डाला। वहीं ट्रंप ने एक और ट्वीट किया उन्होंने कहा, अगर पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा अपनी आगे बढ़कर कदम उठाते, तो सीरियाई आपदा का बहुत पहले ही खात्मा हो गया होता. जानवर असद इतिहास में निंदनीय होगा।

 

 


कैमिकल अटैक में 70 लोगों की मौत
बता दें कि शनिवार को सीरिया में विद्रोहियों के गढ़ पूर्वी घोउटा में हुए हवाई हमले में करीब 70 लोगों की मौत हो गई। मरने वालों में 10 बच्चे भी शामिल हैं। जानकारी के मुताबिक जहरीली गैस से हमला किया गया है। हालांकि सीरिया की सरकार ने कैमिकल अटैक होने की बात से इनकार कर दिया है। ग़ूटा में विपक्ष का समर्थन करने वाली मीडिया के मुताबिक इस हमले में एक हजार से ज्यादा लोग प्रभावित हुए हैं। मीडिया का कहना है कि कथित रूप से एक हेलिकॉप्टर के जरिए बैरल बम फेंका गया जिसमें सेरेन और टॉक्सिक नर्व एजेंट थे। 

सीरिया में फिर रासायनिक हमला, 70 लोगों की मौत   

 

Created On :   8 April 2018 9:45 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story