विदेश मंत्री के बाद ट्रंप ने लिया राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार को हटाने का फैसला : मीडिया रिपोर्ट

डिजिटल डेस्क, वाशिंगटन। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप आए दिन अपनी टीम में नए-नए फेरबदल करते जा रहे हैं। शुक्रवार को एक मीडिया रिपोर्ट में इस बात का खुलासा हुआ है कि ट्रंप ने राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार एचआर मैकमास्टर को हटाने का फैसला लिया है। अमेरिका के एक प्रमुख अखबार में छपी रिपोर्ट के हवाले से बताया गया है कि ट्रंप मैकमास्टर के बदलाव पर हो रही चर्चा से सहमत हो गए हैं। बता दें कि निजी तौर पर ट्रंप और मैकमास्टर के बीच अच्छे सम्बन्ध नहीं रहे हैं। माना जा रहा है कि ट्रंप सरकार इतने बड़े पद पर तैनात आर्मी जनरल को हटाने का फैसला लेने से पहले यह सुनिश्चित कर लेना चाहती है कि इस पद के लिए उसके पास और बेहतर उम्मीदवार मौजूद है।
कदम उठाने से पहले कुछ समय लेंगे ट्रंप
यह कदम उठाने से पहले ट्रंप कुछ समय लेना चाहते हैं ताकि यह सुनिश्चित हो सके कि तीन सितारा से सजे सेना के जनरल अपमानित नहीं महसूस करें और उनकी जगह किसी मजबूत अधिकारी को लाया जा सके। रिपोर्ट पर प्रतिक्रिया देते हुए सारा ने कहा, ‘अभी-अभी राष्ट्रपति एवं मैकमास्टर से बात हुई। रिपोर्ट के उलट उनके बीच बेहद मधुर कामकाजी संबंध हैं और एनएससी में कोई बदलाव नहीं होने जा रहा है।’ हालांकि अखबार के अनुसार मैकमास्टर की जगह लेने वाले व्यक्तियों में कई नाम उभरकर सामने आ रहे हैं, जिनमें संयुक्त राष्ट्र में पूर्व अमेरिकी दूत जॉन बोल्टन, राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद के चीफ ऑफ स्टाफ कीथ केलॉग और पॉल नक्कासन को एनएसए का पद दिए जाने की बात कही जा रही है।
दो दिन पहले विदेश मंत्री को किया था बर्खास्त
गौरतलब है कि इससे पहले ट्रंप ने अपने शीर्ष सहयोगी और विदेश मंत्री रेक्स टिलरसन को पद से हटा दिया था। विदेश मंत्री को हटाने के बाद पत्रकारों से बातचीत करते हुए ट्रंप ने कहा था- मैंने यह फैसला (उन्हें हटाने का) खुद लिया है। उन्होंने कहा कि ईरान सहित कई प्रमुख मुद्दों पर उनके टिलरसन के साथ मतभेद थे। पिछले साल एक फरवरी को टिलरसन को विदेश मंत्री नियुक्त करने के बाद ट्रंप ने टिलरसन का भी धन्यवाद किया था। व्हाइट हाउस के एक अधिकारी का कहना है कि राष्ट्रपति को अपनी टीम में बदलाव करने में और अंदरूनी घेरे पर पकड़ मजबूत करने में आनंद आता है।
Created On :   16 March 2018 11:36 PM IST