H1B वीजा पर ट्रंप का नया नियम, पत्नी या पति नहीं कर पाएंगे जॉब !

डिजिटल डेस्क, वॉशिंगटन। काफी समय से अमेरिका की ट्रंप सरकार H-1B वीजा होल्डरों के लिए परेशानी खड़ी करने का काम कर रही है। हालही में एक खबर आई है कि ट्रंप प्रशासन ओबामा के कार्यकाल में बने H-1B वीजा नियम को रद्द करने पर भी विचार कर रहा है। इसी के ही चलते अमेरिकी सरकार H-1B वीजा होल्डरों के जीवनसाथी को अमेरिका में काम करने से भी रोक सकता है। प्रशासन के इस कदम से बहुत से भारतीय और उनके परिवार प्रभावित हो सकते हैं। वहीं साल 2015 से ग्रीन कार्ड का इंतजार कर रहे H-1B वीजा होल्डरों के जीवनसाथियों को H-4 डिपेंटेंड वीजा पर कार्य करने की अनुमति है।
गौरतलब है कि पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा के कार्यकाल में इस नियम को पेश किया गया था। 2016 में 41,000 से अधिक H-4 वीजा होल्डरों को काम करने की अनुमति दी गयी थी, इस साल जून तक 36,000 से ज्यादा H-4 वीजा होल्डर को काम करने की अनुमति प्रदान की गयी है।
अमेरिका के होमलैंड सिक्योरिटी विभाग (डीएचएस) ने कहा, डीएचएस अपने नियमों को समाप्त करने के लिए प्रस्ताव पास करने पर विचार कर रहा है जो कि H-1B वीजा होल्डरों की पति या पत्नी को काम करने की छूट देता है। बता दें कि नोटिस के मुताबिक नियमों में बदलाव राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के "बॉय अमेरिकन और हायर अमेरिकन" की नीति ध्यान में रखते हुए किया जा रहा है। ट्रंप ने इस साल की शुरुआत में यह मंत्र दिया था।
H-1B वीजा पाने वाले 70% भारतीय
उल्लेखनीय है कि ट्रंप प्रशासन की H-1B कार्यक्रम में बदलाव की तैयारी है, जिसका व्यापक तौर पर भारतीयों पर प्रभाव पड़ेगा। अमेरिका में H-1B वीजा पाने वालों में 70 % भारतीय हैं। अमेरिकी कंपनियों में काम करने वाले उच्च कुशल विदेशियों के लिए H-1B वीजा वहां काम करने का एक मात्र सहारा है।
बता दें कि विदेशों से हाई स्किलड लोगों को अमेरिका में रोजगार मिलता है जिसमें भारत और चीन से भारी तादाद में लोग पहुंचते हैं। आईटी कंपनियां इन प्रोफेशनल पर ज्यादा निर्भर होती है। ऐसे में ट्रंप प्रशासन H-1B वीजा नीति की समीक्षा कर रहा है। क्योंकि उसे लगता है कंपनियां इसका इस्तेमाल अमेरिकी कामगारों के खिलाफ कर रही हैं।
Created On :   17 Dec 2017 10:48 AM IST