रूसी जांच मामले में लगातार आलोचनाओं से हताश हैं ट्रंप

डिजिटल डेस्क,वाशिंगटन। अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में रूस के कथित दखल संबंधी आरोपों की जांच में राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की लगातार हो रही आलोचनाओं से वह हताश हैं। व्हाइट हाउस की उप प्रेस सचिव सारा सैंडर्स ने अपनी प्रेस वार्ता में कहा, यह साफ है कि राष्ट्रपति रूसी जांच में लगातार उन्हें निशाना बनाए जाने से हताश हैं।
बयान में कहा गया है कि वह खुश होंगे अगर इस बात का रिजल्ट निकल जाए, क्योंकि इसके बाद वो अपने काम पर ध्यान दे सकें, जिसके लिए उन्हें चुना गया है। सैंडर्स ने कहा, वह उसी पर ध्यान केंद्रित करना चाहते हैं। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार एफबीआई के विशेष वकील राबर्ट मुलर उनके पारिवारिक व्यवसाय के आर्थिक पक्ष पर नजर बनाए हैं। कानून मंत्रालय ने मुलर को अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में रूसी हस्तक्षेप और ट्रंप अभियान एवं रूस के बीच संभावित संबंधों की जांच करने को कहा गया है। ट्रंप इन आरोपों को सिरे से खारिज कर चुके हैं।
Created On :   21 July 2017 10:42 AM IST