चीन में राष्ट्रपति बने रहने की सीमा हटाने पर ट्रम्प बोले- हम भी एक दिन ऐसा ही करेंगे

trump said us will have a president for lifetime as china policy
चीन में राष्ट्रपति बने रहने की सीमा हटाने पर ट्रम्प बोले- हम भी एक दिन ऐसा ही करेंगे
चीन में राष्ट्रपति बने रहने की सीमा हटाने पर ट्रम्प बोले- हम भी एक दिन ऐसा ही करेंगे

डिजिटल डेस्क, वाशिंगटन। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने चीन में राष्ट्रपति पद के लिए किसी व्यक्ति के असीमित कार्यकाल के प्रस्ताव पर बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि शायद अमेरिका में भी एक दिन ऐसा होगा। उन्होंने कहा, "यह बहुत अच्छी बात है कि चीन के राष्ट्रपति हमेशा के लिए राष्ट्रपति भवन में रह सकते हैं। यूएस में भी एक दिन ऐसा होने की उम्मीद है।" ट्रम्प ने आगे कहा कि शी जिनपिंग महान हैं, और अब वे असीमित समय तक चीन के राष्ट्रपति रह सकते हैं। बता दें कि चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने हाल में सत्ता पर पूर्ण पकड़ हासिल कर ली है। इसके उलट अमेरिका के संविधान के अनुसार कोई भी नागरिक अधिकतम दो कार्यकाल के लिए राष्ट्रपति बन सकता है।

विशेषज्ञों ने इस शासन व्यवस्था को ठहराया गलत 
विशेषज्ञों के मुताबिक कहा जा रहा है कि इस प्रस्ताव से चीन वापस से माओत्से तुंग के शासनकाल में चला जाएगा। विशेषज्ञों ने आगे कहा है कि इस तरह के स्थाई शासन का अंत कभी भला नहीं होता है, भविष्य में यह मुद्दा अब सिर्फ चीन का ना होकर के पूरे विश्व पर अपना प्रभाव डालेगा और इस मुद्दे के कारण चीन को बहुत ही अनिश्चित और संभावित संघर्ष देखने को मिल सकते हैं। हालांकि, पश्चिमी विशेषज्ञों का मानना ​​है कि वे आश्वस्त हैं कि शी की योजना कई वर्षों तक शासन करने के लिए ही बनाई गई है और वह इसमें सफल होंगे। 

हेलरी क्लिंटन पर भी बोले अमेरिकी राष्ट्रपति 
बता दें कि ट्रम्प ने साउथ फ्लोरिडा इस्टेट में रिपब्लिकन दानकर्ताओं के लिए आयोजित भोज के दौरान यह टिप्पणी की। इसी दौरान ट्रंप ने अपनी प्रतिद्वंद्वी हिलेरी क्लिंटन की भी आलोचना करते हुए उन पर लगे धांधली के आरोपों को दोहराया। साथ ही उन्होंने इराक पर अतिक्रमण को अब तक का एकमात्र सबसे गलत फैसला भी ठहराया।

Created On :   4 March 2018 8:44 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story