किम को ट्रंप का जवाब, कहा 'मेरे परमाणु हथियार का बटन अधिक ताकतवर'

Trump taunts North Korea says My nuclear button is much bigger,more powerful
किम को ट्रंप का जवाब, कहा 'मेरे परमाणु हथियार का बटन अधिक ताकतवर'
किम को ट्रंप का जवाब, कहा 'मेरे परमाणु हथियार का बटन अधिक ताकतवर'

डिजिटल डेस्क, वॉशिंगटन। नार्थ कोरिया और अमेरिका के बीच कोल्ड वॉर चल रहा है। अपने नए साल के भाषण में नॉर्थ कोरिया के तानाशाह किम जोंग उन की धमकी की बाद अमेरिका ने पलटवार किया है। अमेरिका के प्रेसिडेंट ट्रंप ने कहा कि  उनका परमाणु बटन उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग उन के मुकाबले ना केवल ‘ज्यादा बड़ा और शक्तिशाली’ है बल्कि वह काम भी करता है। ट्रंप का ये ट्वीट किम जोंग के उस बयान के बाद आया है जिसमे उन्होंने कहा था कि अमेरिका की पूरी ज़मीन हमारी परमाणु मिसाइलों की जद में है और इन मिसाइलों का बटन हमेशा ही मेरी टेबल पर रहता है।

 
डोनाल्ड ट्रंप ने अपने ट्वीट में  लिखा है कि " उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग उन का कहना है कि उनके परमाणु हथियार का बटन हर समय उनके डेस्क पर रहता है। क्या लाचारी और भुखमरी से जूझ रही उनकी सरकार का कोई  नुमाईंदा उन्हें यह बताएगा कि मेरे पास भी परमाणु हथियार का बटन है लेकिन यह उनके बटन से कहीं अधिक बड़ा और ताकतवर है और मेरा बटन काम भी करता है।"

 

 


किम की यह न्यू ईयर स्पीच सोमवार सुबह नॉर्थ कोरियन स्टेट टेलीविजन पर टेलीकास्ट किया गया था। किम ने इस स्पीच में कहा था कि हमारा देश सबसे बड़ी न्यूक्लियर शक्ति बनकर उभरेगा। अमेरिका कभी भी मुझसे या हमारे देश से लड़ाई नहीं करेगा। उसने कहा कि ये मैं किसी को ब्लैकमेल नहीं कर रहा हूं बल्कि यही सच्चाई है। अमेरिका को धमकी देते हुए किम जोंग ने कहा था कि न्यूक्लियर बम का बटन हर वक्त उसके टेबल पर होता है. जिस दिन उसे लगा उसी दिन वो बटन दबा देगा।

Related image

 

इस बीच व्हाइट हाउस की ओर से जारी बयान में नार्थ कोरिया को वैश्विक खतरा बताते हुए अन्य देशों से उस पर दबाव बढ़ाने को कहा है।  व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव सारा सैंडर्स ने कहा, ‘‘यहां पर हमारा ध्यान उत्तर कोरिया पर अधिकतम दबाव बढ़ाने पर है और अमेरिका चाहता है कि दूसरे देश इसमें शामिल हों।’’ उन्होंने कहा, ‘‘यह एक वैश्विक खतरा है इसलिए हम सबसे दबाव बढ़ाने और कड़े कदम उठाने की अपील कर रहे हैं। हम इसमें अलग-अलग नेताओं और अन्य देशों की मदद करना जारी रखेंगे।’’

Created On :   3 Jan 2018 10:50 AM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story