किम को ट्रंप का जवाब, कहा 'मेरे परमाणु हथियार का बटन अधिक ताकतवर'

डिजिटल डेस्क, वॉशिंगटन। नार्थ कोरिया और अमेरिका के बीच कोल्ड वॉर चल रहा है। अपने नए साल के भाषण में नॉर्थ कोरिया के तानाशाह किम जोंग उन की धमकी की बाद अमेरिका ने पलटवार किया है। अमेरिका के प्रेसिडेंट ट्रंप ने कहा कि उनका परमाणु बटन उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग उन के मुकाबले ना केवल ‘ज्यादा बड़ा और शक्तिशाली’ है बल्कि वह काम भी करता है। ट्रंप का ये ट्वीट किम जोंग के उस बयान के बाद आया है जिसमे उन्होंने कहा था कि अमेरिका की पूरी ज़मीन हमारी परमाणु मिसाइलों की जद में है और इन मिसाइलों का बटन हमेशा ही मेरी टेबल पर रहता है।
डोनाल्ड ट्रंप ने अपने ट्वीट में लिखा है कि " उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग उन का कहना है कि उनके परमाणु हथियार का बटन हर समय उनके डेस्क पर रहता है। क्या लाचारी और भुखमरी से जूझ रही उनकी सरकार का कोई नुमाईंदा उन्हें यह बताएगा कि मेरे पास भी परमाणु हथियार का बटन है लेकिन यह उनके बटन से कहीं अधिक बड़ा और ताकतवर है और मेरा बटन काम भी करता है।"
North Korean Leader Kim Jong Un just stated that the “Nuclear Button is on his desk at all times.” Will someone from his depleted and food starved regime please inform him that I too have a Nuclear Button, but it is a much bigger more powerful one than his, and my Button works!
— Donald J. Trump (@realDonaldTrump) January 3, 2018
किम की यह न्यू ईयर स्पीच सोमवार सुबह नॉर्थ कोरियन स्टेट टेलीविजन पर टेलीकास्ट किया गया था। किम ने इस स्पीच में कहा था कि हमारा देश सबसे बड़ी न्यूक्लियर शक्ति बनकर उभरेगा। अमेरिका कभी भी मुझसे या हमारे देश से लड़ाई नहीं करेगा। उसने कहा कि ये मैं किसी को ब्लैकमेल नहीं कर रहा हूं बल्कि यही सच्चाई है। अमेरिका को धमकी देते हुए किम जोंग ने कहा था कि न्यूक्लियर बम का बटन हर वक्त उसके टेबल पर होता है. जिस दिन उसे लगा उसी दिन वो बटन दबा देगा।
इस बीच व्हाइट हाउस की ओर से जारी बयान में नार्थ कोरिया को वैश्विक खतरा बताते हुए अन्य देशों से उस पर दबाव बढ़ाने को कहा है। व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव सारा सैंडर्स ने कहा, ‘‘यहां पर हमारा ध्यान उत्तर कोरिया पर अधिकतम दबाव बढ़ाने पर है और अमेरिका चाहता है कि दूसरे देश इसमें शामिल हों।’’ उन्होंने कहा, ‘‘यह एक वैश्विक खतरा है इसलिए हम सबसे दबाव बढ़ाने और कड़े कदम उठाने की अपील कर रहे हैं। हम इसमें अलग-अलग नेताओं और अन्य देशों की मदद करना जारी रखेंगे।’’
Created On :   3 Jan 2018 10:50 AM IST