ट्रंप की भारत-चीन को धमकी- जितना टैक्स वसूलोगे, उतना हम भी वसूलेंगे

Trump threatens to impose reciprocal tax on India, China
ट्रंप की भारत-चीन को धमकी- जितना टैक्स वसूलोगे, उतना हम भी वसूलेंगे
ट्रंप की भारत-चीन को धमकी- जितना टैक्स वसूलोगे, उतना हम भी वसूलेंगे

डिजिटल डेस्क, वॉशिंगटन। अमेरिकी टैरिफ के अनुसार नहीं चलने पर राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत और चीन को जवाबी टैक्स लगाने की धमकी दी है। दरअसल डोनाल्ड ट्रंप भारत से इस बात को लेकर नाराज है कि वह हार्ले डेविडसन बाइक पर 50 फीसदी कस्टम ड्यूटी वसूलता है। इसे लेकर पहले भी वह कई बार अपनी नाराजगी जाहिर कर चुके है। ट्रंप की नाराजगी के चलते ही भारत ने हार्ले पर लिए जाने वाले टैक्स को 75 प्रतिशत से घटाकर 50 फीसदी कर दिया था।

जितना टैक्स वो लगाएंगे उतना ही हम लगाएंगे
ट्रंप ने कहा, वे 25, 50 या 75 फीसदी टैक्स लगाते हैं तो हम भी उतना ही टैक्स लगाएंगे। उन्होंने कहा, "यदि चीन हम पर 25 फीसदी चार्ज लगाएगा और भारत 75 फीसदी चार्ज करेगा तो हम भी इसके जवाब में उतना ही टैक्स लगाएंगे। जैसा कि हमने कनाडा और मैक्सिको को छोड़कर अन्य देशों के ऐल्युमिनियम पर 10 फीसदी और स्टील पर 25 फीसदी टैरिफ लगाया है।

इस आदेश पर ट्रंप ने किए हैं हस्ताक्षर
गौरतलब है कि अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने इस्पात के आयात पर 25 प्रतिशत और एल्यूमिनियम पर 10 फीसदी शुल्क लगाने संबंधी आदेश पर हस्ताक्षर किए हैं। ट्रंप के इस कदम के बाद दुनियाभर में व्यापार युद्ध छिड़ सकता है। अमेरिका का यह विवादित शुल्क 15 दिन के भीतर ही अमल में आ गया। केवल दो देशों कनाडा और मैक्सिको को ही इससे छूट दी गई है। यह छूट तब तक ही होगी जब तक कि उत्तरी अमेरिका मुक्त व्यापार समझौता (नाफ्टा) को लेकर बातचीत पूरी नहीं हो जाती।

सरकार ने हाल ही में घटाई है कस्टम ड्यूटी
बता दें कि भारत सरकार ने हाल ही में महंगी बाइक्स पर कस्टम ड्यूटी को कम किया है। सरकार ने महंगी और लग्जरी बाइक्स पर लगने वाली कस्टम ड्यूटी को घटाकर 50% कर दिया है। अभी तक 800CC या इससे कम इंजन वाली बाइक्स पर 60% कस्टम ड्यूटी देनी पड़ती थी। वहीं 800CC या इससे ज्यादा के इंजन वाली बाइक्स पर 75% कस्टम ड्यूटी लगती थी। 12 फरवरी को सेंट्रल बोर्ड ऑफ एक्साइज एंड कस्टम्स (CBEC) ने एक नोटिफिकेशन जारी किया है। जिसमें कहा गया है कि इन दोनों कैटेगरी की बाइक्स के लिए कस्टम ड्यूटी को घटाकर 50% कर दिया है।

 

Created On :   9 March 2018 11:18 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story