ट्रंप ने कोविड-19 पर अपनी लापरवाही छिपाने की कोशिश की : हिलेरी

Trump tries to hide his negligence on Kovid-19: Hillary
ट्रंप ने कोविड-19 पर अपनी लापरवाही छिपाने की कोशिश की : हिलेरी
ट्रंप ने कोविड-19 पर अपनी लापरवाही छिपाने की कोशिश की : हिलेरी
हाईलाइट
  • ट्रंप ने कोविड-19 पर अपनी लापरवाही छिपाने की कोशिश की : हिलेरी

बीजिंग, 20 मार्च (आईएएनएस)। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने 16 मार्च को ट्विटर पर कोविड-19 को चीनी वायरस कहा, जिसकी अमेरिका में विभिन्न वर्ग के लोगों ने आलोचना की।

वर्ष 2016 में अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव के दौरान ट्रंप की प्रतिद्वंद्वी रहीं डेमोक्रेटिक पार्टी की नेता हिलेरी क्लिंटन ने 18 मार्च को कहा कि ट्रंप ने ऐसी बातें इसलिए कहीं, क्योंकि वह महामारी की रोकथाम व नियंत्रण में अपने दुराचार को छिपाने की कोशिश कर रहे हैं।

हिलेरी ने ट्विटर पर कहा, राष्ट्रपति अब जातिवादी कथन की ओर बढ़ रहे हैं, ताकि लोगों का ध्यान बांटा जा सके। उन्होंने ठीक समय पर कोविड-19 का मुकाबला गंभीरता से नहीं किया, विस्तार से लोगों को जांच-पड़ताल की सेवा नहीं दी गई, और अमेरिका में संकट का सामना करने के लिए अच्छी तैयारी भी नहीं की।

हिलेरी ने कहा कि मूर्ख मत बनो, और अपने दोस्तों व परिजनों को बताओ कि ट्रंप के झूठ पर विश्वास न करें।

अमेरिकी अखबार न्यूयॉर्क टाइम्स द्वारा 17 मार्च को जारी एक रिपोर्ट के अनुसार, कई हफ्तों में ट्रंप ने लगातार कोविड-19 के कुप्रभाव को छिपाने की पूरी कोशिश की, महामारी की चिंता पर हंसी-मजाक उड़ाया, और इससे पैदा खतरे की उपेक्षा की। बीते दो महीनों में उन्होंने न सिर्फ कोविड-19 की गंभीरता से इनकार किया, बल्कि महामारी के प्रति चिंता व्यक्त करने वालों पर व्यंग कर जनता को गलत सूचना दी।

(साभार-चाइना रेडियो इंटरनेशनल, पेइचिंग)

Created On :   20 March 2020 7:31 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story