NFL खिलाड़ियों ने किया राष्ट्रगान का अपमान, बोले ट्रंप-टीम से बाहर करो

डिजिटल डेस्क, वाशिंगटन। भारत के बाद राष्ट्रगान को लेकर विवाद अमेरिका में भी छिड़ गया है।अश्वेतों पर बढ़ती हिंसा के विरोध में नेशनल फुटबॉल लीग (NFL)के कुछ खिलाड़ियों ने विरोध जताया है। खिलाड़ियों ने राष्ट्रगान के दौरान खड़े नहीं होकर विरोध प्रकट किया। इसके बाद राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप ने नाराजगी जताई है। उन्होंने टीम के मालिकों से उन खिलाड़ियों को बाहर करने के लिए कहा है जो नेशनल एंथम के दौरान खड़े नहीं हुए।
गौरतलब है कि शुक्रवार को ऐलबामा में एक रैली के दौरान ट्रंप ने कहा कि स्पॉर्ट में हाल के समय में हिंसा में कमी आई है। अब ये लोग खेल को बर्बाद कर रहे हैं। नेशनल फुटबॉल लीग (NFL) के कुछ खिलाड़ियों समेत कई ऐथलीट्स ने अश्वेतों के खिलाफ किए जा रहे बुरे बर्ताव के खिलाफ विरोध जताया था और राष्ट्रगान के समय खड़े होने से इनकार कर दिया था। इस ट्रेंड की शुरूआत पिछले साल सेन फ्रांसिसो के लिए खेल रहे कॉलिन केपरनिक ने की थी। इस विरोध का असर यह हुआ कि इस सत्र के लिए NFL टीम में उनका चयन नहीं किया गया।
न्यू जर्सी जनरल्स टीम के मालिक रहे ट्रंप
बता दें डॉनल्ड ट्रंप भी US फुटबॉल लीग की न्यूजर्सी जनरल्स टीम के मालिक रहे हैं। उन्होंने कहा कि जो खिलाड़ी अमेरिका के झंडे और देश का अपमान कर रहे हैं, वे इस खेल के लायक नहीं हैं। अमेरिकी राष्ट्रपति ने आगे कहा कि यह पूरी तरह से हमारी विरासत का अपमान है। उन्होंने सीधे तौर पर मालिकों से कहा कि इन लोगों को आप निकाल दें। ट्रंप ने कहा कि क्या आप इन लोगों को टीम में देखना चाहते हैं, जो हमारे झंडे का अपमान करते हैं। इन्हें अभी मैदान से बाहर कर दो। ट्रंप ने आगे कहा कि जो भी टीम मालिक राष्ट्रपति की बात मानकर इन खिलाड़ियों को एक हफ्ते में ही निकाल देगा, वह देश में सबसे लोकप्रिय व्यक्ति बन जाएगा।
ट्रंप भी भूले राष्ट्रगान का सम्मान
अमेरिका राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप भी राष्ट्रगान को लेकर एक बार सुर्खियों में थे। दरअसल 18 अप्रैल 2017 को एक कार्यक्रम के दौरान ट्रंप उनकी पत्नी मेलानिया ट्रंप और उनका बेटा राष्ट्रगान के लिए खड़े थे, लेकिन ट्रंप इस दौरान राष्ट्रगान सम्मान में अपने सीने पर हाथ रखना भूल गए। इसके बाद मेलानिया ने उन्हें याद दिलाया और फिर ट्रंप ने हाथ रखा। ट्रंप की ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो गई थी।


Created On :   24 Sept 2017 11:42 AM IST