आईएस में शामिल तुर्की की 16 महिलाओं को मौत की सजा सुनाई गई

Turkey 16 women were sentenced to death for helping IS
आईएस में शामिल तुर्की की 16 महिलाओं को मौत की सजा सुनाई गई
आईएस में शामिल तुर्की की 16 महिलाओं को मौत की सजा सुनाई गई

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। अंतर्राष्ट्रीय आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट (आईएस) में शामिल होने वाली तुर्की कि 16 महिलाओं को ईराक की एक अदालत ने मौत कि सजा सुनाई है। अदालत से जुड़े सूत्रों ने रविवार को इस बारे में जानकारी दी है। सूत्रों ने यह भी बताया की महिलाएं फैसले के खिलाफ उच्च अदालत में भी गुहार लगा सकती हैं।

सूत्रों के अनुसार जज अब्दुल सत्तार अल बिरादर ने एक आतंकवादी समूह की तरफ संकेत करते हुए कहा कि यह बात साबित हो चुका है कि दोषी महिलाओं ने दाइश आतंकवादी संगठन के साथ संपर्क बढ़ाकर उनलोगों के साथ शादी करने की बात कबूल की है। साथ ही उन्हें आतंकवादी हमले करने के लिए हरसंभव मदद उपलब्ध कराई।

बता दें कि इस माह में लिया गया यह इस तरह का दूसरा फैसला है। इससे पूर्व इराक की ही एक और अदालत ने तुर्की की एक महिला को मौत की सजा और दस अन्य विदेशी महिलाओं को आजीवन कारावास की सजा सुनाई थी। इन महिलाओं के ऊपर भी आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट (आईएस) में शामिल होने का आरोप लगा था। वहीं जनवरी में भी अदालत ने एक जर्मन महिला को चरमपंथी गुट में शामिल होने और उसे आपराधिक कार्यो को अंजाम देने में लॉजिस्टिक मदद पहुंचाने के लिए मौत की सजा सुनाई थी।

Created On :   25 Feb 2018 11:22 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story