तुर्की 1 जून से फिर शुरू होंगी घरेलू उड़ानें
डिजिटल डेस्क, अंकारा, 31 मई (आईएएनएस)। तुर्की ने घोषणा कर कहा कि कोरोनावायरस महामारी के संक्रमण की रोकथाम के मद्देनजर लागू लॉकडाउन के नियमों के सामान्यीकरण के तहत वह 1 जून से घरेलू उड़ानों को फिर से शुरू करेगा। ट्रांसपोर्ट एंड इंफ्रास्ट्रक्च र मिनिस्टर आदिल ने शनिवार को एक बयान में कहा कि इस्तांबुल से अंकारा, इजमिर, एंटाल्या और ट्रैबजोन सहित प्रमुख प्रांतों के लिए पहली उड़ानें फिर से शुरू की गई हैं और बाद में अन्य स्थानों के लिए यह शुरू की जाएंगी।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने हेल्थ मिनिस्टर फहार्टिन कोका के हवाले से कहा, देश में कोविड-19 संक्रमण के शनिवार को 983 नए मामले और 26 मौतें दर्ज की गईं हैं। मिनिस्टर ने ट्वीट कर कहा कि कुल 1 लाख 63 हजार 103 मामले अब तक देखने को मिले हैं, जिनमें से 4 हजार 515 लोगों की मौत हो गई है।
Created On :   31 May 2020 12:00 PM IST