तुर्की में बाढ़ से मरने वालों की संख्या 62 पहुंची, दर्जनों अब भी लापता

Turkeys flood death toll reaches 62, dozens still missing
तुर्की में बाढ़ से मरने वालों की संख्या 62 पहुंची, दर्जनों अब भी लापता
बाढ़ का कहर तुर्की में बाढ़ से मरने वालों की संख्या 62 पहुंची, दर्जनों अब भी लापता
हाईलाइट
  • तुर्की में बाढ़ से मरने वालों की संख्या 62 पहुंची
  • दर्जनों अब भी लापता

डिजिटल डेस्क, अंकारा। तुर्की के काला सागर क्षेत्र में भीषण बाढ़ और भूस्खलन से मरने वालों की संख्या बढ़कर 62 हो गई है। समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, 12 अगस्त को काला सागर क्षेत्र में भारी बारिश के कारण आई बाढ़ ने कस्तमोनू प्रांत में 52 लोगों की जान ले ली।

आपदा और आपातकालीन प्रबंधन प्राधिकरण द्वारा रविवार को जारी एक बयान में कहा गया है कि सिनोप प्रांत में नौ और बार्टिन में एक की मौत हो गई। गृह मंत्री सुलेमान सोयलू ने कहा कि तीन प्रांतों में बचाव के प्रयास जारी हैं जबकि 77 अन्य अब भी लापता हैं।

मूसलाधार बारिश ने पिछले सप्ताह से पश्चिमी काला सागर क्षेत्र में बाढ़ की वजह से घरों को ध्वस्त कर दिया, पुलों को ध्वस्त कर दिया, कारों को बहा दिया और बिजली की आपूर्ति में कटौती की। तुर्की दो मोचरें पर आपदा से जूझ रहा है क्योंकि देश ने जंगल की आग पर नियंत्रण हासिल कर लिया है, जिसने आठ लोगों की जान ले ली और इसके दक्षिण-पश्चिमी और दक्षिणी तटों के साथ जंगल को नष्ट कर दिया।

 

एसएस/आरजेएस

Created On :   16 Aug 2021 5:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story