तुर्की समर्थित विद्रोहियों ने इदलिब में किया संघर्ष विराम का उल्लंघन

Turkish-backed rebels violate ceasefire in Idlib
तुर्की समर्थित विद्रोहियों ने इदलिब में किया संघर्ष विराम का उल्लंघन
तुर्की समर्थित विद्रोहियों ने इदलिब में किया संघर्ष विराम का उल्लंघन
हाईलाइट
  • तुर्की समर्थित विद्रोहियों ने इदलिब में किया संघर्ष विराम का उल्लंघन

दमिश्क, 18 मार्च (आईएएनएस)। तुर्की समर्थित विद्रोही समूहों ने सीरिया के उत्तर-पश्चिमी प्रांत इदलिब में संघर्ष विराम का उल्लंघन किया है।

सीरियाई समाचार एजेंसी सना ने यह जानकारी दी।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने सना के हवाले से बताया कि विद्रोहियों ने मंगलवार को इदलिब के ग्रामीण क्षेत्र के कफर-नुबुल और हजरिन इलाकों में कई सैन्य ठिकानों पर हमला किया।

सीरियाई सेना ने विद्रोहियों के ठिकानों पर गोलीबारी करके हमलों का जवाब दिया।

इस बीच, सना ने रूस के रक्षा मंत्रालय की एक रिपोर्ट का हवाला देते हुए कहा कि इदलिब में विद्रोहियों ने पिछले 24 घंटे में पांच बार संघर्ष विराम का उल्लंघन किया है और संघर्ष विराम 5 मार्च को लागू होने के बाद से अब तक 38 बार इसका उल्लंघन कर चुके हैं।

रूस और तुर्की ने 5 मार्च को संघर्ष विराम पर सहमति व्यक्त की थी।

Created On :   18 March 2020 10:00 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story