पाक पर दोहरी चोट, UK ने दाऊद, US ने मददगारों को बनाया टारगेट

UK and US Imposs sanction on Daud Ibrahim and Pak Officials
पाक पर दोहरी चोट, UK ने दाऊद, US ने मददगारों को बनाया टारगेट
पाक पर दोहरी चोट, UK ने दाऊद, US ने मददगारों को बनाया टारगेट

डिजिटल डेस्क, वाशिंगटन/लंदन। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से आतंकियों को पनाह देने के मामले में फटकार खा चुके पाकिस्तान को दोहरी मार पड़ी है। एक ओर जहां ब्रिटेन ने भारत के मोस्ट वॉन्टेड आतंकी दाऊद इब्राहिम को आर्थिक पाबंदियों की सूची में डाल दिया है। वहीं व्हाइट हाउस की ओर से जारी एक बयान में कहा गया है कि अमेरिका आतंकियों से संबंध रखने वाले पाकिस्तानी अधिकारियों पर प्रतिबंध लगा सकता है।

ब्रिटेन की "फाइनेंशियल सेंक्शन टारगेट्स इन द यूके" लिस्ट में मुंबई बम धमाकों के मुख्य आरोपी दाऊद इब्राहिम का शामिल होना भारत की कूटनीतिक सफलता दिखा रहा है। ब्रिटेन ने इस सूची में दाऊद के पाक स्थित 3 ठिकानों का भी जिक्र किया है। दाऊद के इन ठिकानो को बताकर ब्रिटेन ने पाकिस्तान को घेरा है, जिसने हमेशा से दाऊद के अपने यहां न होने की बात कही है।

उधर, अमेरिका के नेशनल सिक्योरिटी काउंसिल के प्रवक्ता माइकल एंटोन ने कहा कि पाकिस्तानी अधिकारियों के हक्कानी नेटवर्क समेत तमाम अन्य आतंकी संगठनों से संबंध हैं और अब ऐसे पाक अधिकारियों पर अमेरिका प्रतिबंध लगा सकता है। माइकल एंटोन ने मंगलवार को कहा, "पाकिस्तान के साथ अब तक चला आ रहा बिजनेस खत्म होने की कगार पर है। उन्हें समझना चाहिए कि अमेरिका के राष्ट्रपति ने उन्हें आतंकियों को पनाह ना देने के लिए कहा है।" एंटोन ने आगे कहा कि अमेरिका अब तक पाकिस्तान के प्रति काफी उदार रहा है, लेकिन बदले में पाक की ओर से उसे कुछ खास हासिल नहीं हुआ है।
 

Created On :   22 Aug 2017 11:55 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story