आतंकी हमलों की दहशत, ब्रिटेन में मतदान आज

U.K. election polls today
आतंकी हमलों की दहशत, ब्रिटेन में मतदान आज
आतंकी हमलों की दहशत, ब्रिटेन में मतदान आज

ब्रिटेन. आतंकी हमलों की दहशत के बीच आज ब्रिटेन में मतदान होगा। ब्रिटेन में आम चुनाव के आखिरी दिन यहां के मतदाता हाल ही में दो शहरों के भीतर हुए आतंकी हमलों को लेकर इसके परिणामों की चर्चा करते दिखाई दिए।

इस बीच कंजर्वेटिव पार्टी से पीएम पद की उम्मीदवार टेरीजा मे और लेबर पार्टी के नेता जेरेमी कोर्बिन ने शहरी क्षेत्रों को लक्ष्य करते हुए मतदान से पहले चुनाव प्रचार किया। इन इलाकों को वोट चुनाव में निर्णायक भूमिका निभा सकते हैं।

टेरीजा मे ने अंतिम दिन बड़ी आबादी वाले इंग्लिश मिडलैंड में जोरदार चुनाव प्रचार किया जबकि कोर्बिन ने इंग्लैंड, स्कॉटलैंट और वेल्स में छह रैलियां कीं। दोनों नेताओं के चुनाव प्रचार में आतंकवाद एक बड़ा मुद्दा रहा।

गृह सुरक्षा और पुलिस बल की संख्या में कमी हाल ही में मैनचेस्टर और लंदन के आतंकी हमलों के बाद चुनाव अभियान का प्रमुख मुद्दा रहीं। दोनों प्रत्याशियों ने कहा कि लंदन में आतंकवाद से निपटने के लिए जरूरत पड़ी तो मानवाधिकार कानूनों को बदला भी जाएगा।

Created On :   8 Jun 2017 12:14 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story