यूक्रेन ने कहा- इवेक्यूएशन प्लेन को काबुल से हाईजैक कर ईरान ले जाया गया, फिर दावों को किया खारिज
- प्लेन को काबुल से हाईजैक कर ईरान ले जाने का किया गया था दावा
- यूक्रेन ने अपने प्लेन हाईजैक के दावों को वापस ले लिया
डिजिटल डेस्क, कीव। यूक्रेन ने अपने उस दावे को वापस ले लिया है जिसमें उसने कहा था कि उसके इवेक्यूएशन प्लेन को काबुल से हाईजैक कर ईरान ले जाया गया है।
यूक्रेन के प्लेन हाईजैक करने के दावा के बाद ईरान के सिविल एविएशन ऑर्गेनाइजेशन के प्रवक्ता अबास असलानी ने इसे खारिज करते हुए कहा था, "यह विमान कल मशहद एयरपोर्ट (पूर्वोत्तर ईरान) में ईंधन भरने के लिए आया था और ईंधन भरने के बाद, यह यूक्रेन के लिए रवाना हुआ और 21:50 बजे कीव एयरपोर्ट पर पहुंचा।"
इससे पहले यूक्रेन की तरफ से कहा गया था कि, विमान अपने नागरिकों को निकालने के लिए काबुल पहुंचा था और अज्ञात लोग इसे हाईजैक कर ईरान ले गए।
रशियन न्यूज एजेंसी ने यूक्रेन के डिप्टी फॉरेन मिनिस्टर येवगेनी येनिन के हवाले से कहा था, "मंगलवार को विमान यूक्रेनियन लोगों को एयरलिफ्ट करने के बजाय अन्य यात्रियों के एक अनआइडेंटीफाइड ग्रुप के साथ ईरान चला गया। हमारे अगले तीन इवेक्यूएशन प्रयास भी सफल नहीं थे क्योंकि हमारे लोग एयरपोर्ट में नहीं जा सके।
Created On :   24 Aug 2021 5:15 PM IST