अमेरिका ने ईरान पर लगाए नए प्रतिबंध

US announces new sanctions on Iran
अमेरिका ने ईरान पर लगाए नए प्रतिबंध
अमेरिका ने ईरान पर लगाए नए प्रतिबंध

डिजिटल डेस्क, वाशिंगटन। अमेरिका ने बैलिस्टिक मिसाइल प्रोग्राम जारी रखने और आतंकवाद को समर्थन देने के चलते ईरान पर नए प्रतिबंधों की घोषणा की है। मंगलवार को अमेरिकी विदेश विभाग द्वारा हुई इस घोषणा में 18 व्यक्तियों/संस्थाओं को प्रतिबंधित किया गया है। इन व्यक्तियों और संस्थाओं को ईरान की बैलेस्टिक मिसाइल कार्यक्रम में मदद देने का आरोप है।

इससे पहले अमेरिका ने कल कहा था कि ईरान दो वर्ष पहले अमेरिका और अन्य वैश्विक ताकतों के साथ किए गए ऐतिहासिक परमाणु करार का पालन कर रहा है। हालांकि उसने साथ ही आगाह किया था कि नए प्रतिबंधों पर काम किया जा रहा है।

Created On :   18 July 2017 9:30 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story