भारत से और ‘नजदीकी’ बढ़ाने अगले माह आ सकते हैं मैटिस

US defence secretary James Mattis likely to visit India in September
भारत से और ‘नजदीकी’ बढ़ाने अगले माह आ सकते हैं मैटिस
भारत से और ‘नजदीकी’ बढ़ाने अगले माह आ सकते हैं मैटिस

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। अमेरिकी रक्षा सचिव जेम्स मैटिस अगले महीने के आखिरी हफ्ते में भारत आ सकते हैं। उनके इस दौरे में क्षेत्रीय रक्षा चुनौतियों और भारत-अमेरिकी रक्षा संबंधों को और मजबूत करने पर बातचीत होने की संभावना है।आधिकारिक सूत्रों ने बतया कि मैटिस की यह यात्रा पिछले साल जून में अमेरिका द्वारा भारत को ‘बड़ा रक्षा सहयोगी’ घोषित करने को देखते हुए बहुत अहम है।

  • ऐसे में मैटिस की यात्रा के दौरान दोनों देश आपस में रक्षा साजो-सामान के संयुक्त उत्पादन और विकास के बारे में किसी समझौते पर बात कर सकते हैं।
  •  इसके अलावा आतंकवाद से निपटने की दिशा में संयुक्त प्रयासों को और आगे बढ़ाने पर भी बातचीत होने की संभावना है।
  • दोनों देशों के बीच रक्षा व्यापार और तकनीक के हस्तांतरण की दिशा में भी व्यापक सहमति की उम्मीद लगाई जा रही है। अमेरिका भारत को रक्षा क्षेत्र में वह तकनीक देने का इच्छुक है, जो वह अपने कुछेक बेहद करीबी मित्र देशों और सहयोगियों को ही देता आया है।
  •  मैटिस की यात्रा में भारत और अमेरिका कुछ रक्षा समझौतों को भी अंतिम रूप दे सकते हैं। खासतौर पर चीन के साथ मौजूदा तनाव को देखते हुए भारत अपनी रक्षा जरूरतों के लिए अमेरिका की ओर उत्सुकतता से देख रहा है।
  •  इसके अलावा अफगानिस्तान में भारत की भूमिका पर भी इस यात्रा के दौरान चर्चा होने की संभावना है। मंगलवार को अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा था कि वे अफगानिस्तान में भारत को अमेरिका के एक प्रमुख रणनीतिक साझेदार के रूप में देखते हैं।
  • ट्रंप ने अपनी दक्षिण एशिया की नीति को जारी करते हुए यह भी कहा था कि भारत के साथ अमेरिका की रणनीतिक साझेदारी उनकी नीति का एक अहम हिस्सा है।

Created On :   25 Aug 2017 11:47 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story