कूटनीतिक प्रयास नाकाम हुए तो नॉर्थ कोरिया पर हमला करेगा अमेरिका, तैयारी शुरू

US diplomatic efforts  to curb North Koreas nuclear program
कूटनीतिक प्रयास नाकाम हुए तो नॉर्थ कोरिया पर हमला करेगा अमेरिका, तैयारी शुरू
कूटनीतिक प्रयास नाकाम हुए तो नॉर्थ कोरिया पर हमला करेगा अमेरिका, तैयारी शुरू

डिजिटल डेस्क, वॉशिंगटन। अमेरिका ने नॉर्थ कोरिया को सुधारने के लिए मास्टरप्लान तैयार कर लिया है। नॉर्थ कोरिया के परमाणु कार्यक्रमों पर अंकुश लगाने के लिए अमेरिका फिलहाल तो कूटनीतिक प्रयास करने में लगा हुआ है, लेकिन यदि वह इन प्रयासों में नाकाम हो जाता है तो इसके लिए अमेरिका ने एक बैक-अप प्लान भी तैयार कर रखा है। सूत्रों से मिली खबर के मुताबिक पिछले हफ्ते अमेरिकी फ़ौज ने एक गुप्त सैन्य अभ्यास किया है। इस सैन्य अभ्यास के जरिए अमेरिका ने खुद को परखने के साथ कोरिया में जंग छिड़ने पर किस तरह से हमला करना होगा इसकी तैयारी पूरी कर ली है। बाताया जा रहा है कि कूटनीतिक प्रयासों के नाकाम होने पर अमेरिका कोरियाई प्रायद्वीप पर हमला कर सकता है।

बाजी पलट सकते हैं रासायनिक हथियार 
इस गुप्त युद्धाभ्यास के दौरान इस बात पर अधिक जोर दिया गया है कि अगर कोरिया में जंग छिड़ती है तो अमेरिकी सैन्य टुकड़ियों को कैसे रवाना किया जाएगा और हमला किस तरह होगा। साथ ही अमेरिकी सेना ने इस बात पर भी जोर किया है कि कारवाई के दौरान कोरियाई सेना की तरफ से होने वाले नुकसान से कैसे बचा जाएगा। इस बात की आशंका  भी लगाई जा रही है कि यदि नॉर्थ कोरिया ने जवाबी करवाई के दौरान रासायनिक हथियारों का इस्तेमाल किया तो युद्ध की परिस्थितियां उलट भी सकती हैं।

अधिकारियों का दावा- विनाशकारी होगी जंग
अमेरिका के डिफेंस सेक्रेटरी जिम मैरिस ने पत्रकारों से बात करने के दौरान कहा कि अगर नॉर्थ कोरिया के साथ जंग छिड़ती है तो यह काफी विनाशकारी होने वाला है। उन्होंने परमाणु कार्यक्रम के मसले को सुलझाने के लिए फिलहाल कूटनीतिक प्रयासों के इस्तेमाल की बात कही है। हवाई में हुए इस अभ्यास में शामिल कमांडर ने बताया है कि युद्ध के शुरूआती दिनों में ही करीब 10 हजार अमेरिकी सैनिकों के घायल होने का अनुमान लगाया जा रहा है। गौरतलब है कि अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप ने नॉर्थ कोरिया को दो टूक जवाब देते हुए कहा है कि उन्हें अपनी परमाणु महत्वाकांक्षाओं पर लगाम लगानी होगी अथवा विनाशकारी परिणाम देखने को मिल सकते हैं।

Created On :   1 March 2018 7:51 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story