अमेरिका की ड्रोन स्ट्राइक, मारे गए तहरीक-ए-पाकिस्तान के 20 आतंकी

US Drone Strike in Afghanistan Kills Key 20 Militants
अमेरिका की ड्रोन स्ट्राइक, मारे गए तहरीक-ए-पाकिस्तान के 20 आतंकी
अमेरिका की ड्रोन स्ट्राइक, मारे गए तहरीक-ए-पाकिस्तान के 20 आतंकी

डिजिटल डेस्क, इस्लामाबाद। अमेरिका ने ड्रोन हमले में तहरीक-ए-पाकिस्तान (TTP) के 20 आतंकियों को मार गिराया है। अफग‍ानिस्‍तान के पूर्वी कुनार प्रांत में बुधवार को इन आतंकियों को मारा गया है। मारे जाने वालों में 20 आतंकी और उनके प्रशिक्षक शामिल है। बताया जा रहा है कि तहरीक-ए-तालिबान के आतंकी यहां पर ट्रेनिंग कैंप चला रहे थे। ड्रोन हमले में आतंकियों के कमांडर के मारे जाने की भी खबर है।

ट्रेनिंग कैंप पर दागी 5 मिसाइल
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बुधवार को अमेरिकी ड्रोन ने आतंकियों के ट्रेनिंग कैंप पर पांच मिसाइल दागी।  ये आतंकी पाक सीमा से सटे कुनार के पर्वतीय शल्‍टन क्षेत्र में प्रशिक्षिण शिविर चला रहे थे। खबरों की माने को इसमे 20 आतंकी मारे गए है। जिसमे टीटीपी के सदस्यों के साथ उसके प्रमुख फैजुल्‍ला का बेटा अब्‍दुल्‍ला भी मारा गया। टीटीपी पर एक महीने से भी कम समय के भीतर यह दूसरा बड़ा ड्रोन हमला है। वहीं पाकिस्‍तान तालिबान ने भी ड्रोन हमले में 20 से ज्‍यादा के मारे जाने की पुष्टि की है।

मारा गया था हक्कानी नेटवर्क का टॉप कमांडर
इससे पहले जनवरी में भी अमेरिका ने पाकिस्तान-अफगानिस्तान बॉर्डर पर ड्रोन हमला किया था। इस हमले में 3 आतंकियों के मारे जाने की खबर सामने आई थी। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस हमले में हक्कानी नेटवर्क के टॉप कमांडर एहसान खावेरी समेत 3 आतंकी मारे गए थे। खबरों के मुताबिक, ये आतंकी उत्तरी वजीरीस्तान में स्पीन थाल के पास एक घर में छिपे गुए थे। अमेरिका को इस बात की जानकारी मिलते ही उसने इस घर में ड्रोन से दो मिसाइलें दागी थी।

अमेरिका ने पहले ही दी थी चेतावनी
अमेरिका ने आतंकियों को अपने देश में पनाह देने के कारण पाकिस्तान को चेतावनी दी थी। अमेरिकी डिफेंस मिनिस्ट्री पेंटागन के प्रवक्ता कर्नल रॉब मैनिंग ने कहा था "हमारी उम्मीदें साफ है कि तालिबान और हक्कानी नेटवर्क को पाकिस्तान की धरती पर पनाह नहीं मिलनी चाहिए।" उन्होंने आगे बताया था कि "हमने पाकिस्तान को बता दिया है कि अमेरिका कौन से ठोस कदम उठा सकता है। हालांकि आतंक के खिलाफ लड़ाई में हम पाकिस्तान के साथ हैं और इस बारे में हम उससे बातचीत जारी रखेंगे।"

डोनाल्ड ट्रंप ने दी थी पाक को धमकी
अमेरिकी प्रेसिडेंट डोनाल्ड ट्रंप ने 1 जनवरी को ट्वीट कर पाकिस्तान को कड़ी चेतावनी दी थी। ट्रंप ने ट्वीट किया था "अमेरिका पिछले 15 सालों से पाकिस्तान को 33 बिलियन डॉलर (करीब 2 लाख करोड़ रुपए) की मदद करता आ रहा है, लेकिन बदले में उन्होंने हमें केवल झूठ और धोखा ही दिया। पाकिस्तान ने हमारे लीडर्स को मूर्ख समझा। उसने उन आतंकियों को अपने यहां पनाह दी, जिन्हें हम अफगानिस्तान में तलाश रहे थे। ये अब और नहीं।

Created On :   8 March 2018 8:05 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story