अमेरिका ने लगाया पाकिस्तान के राजनयिकों के बाहर जाने पर प्रतिबंध

US imposes sanctions on Pakistani diplomats stationed in Washington
अमेरिका ने लगाया पाकिस्तान के राजनयिकों के बाहर जाने पर प्रतिबंध
अमेरिका ने लगाया पाकिस्तान के राजनयिकों के बाहर जाने पर प्रतिबंध

डिजिटल डेस्क, इस्लामाबाद। अमेरिका ने वॉशिंगटन डीसी में तैनात पाकिस्तान के राजनयिकों पर प्रतिबंध लगा दिया है। ये दावा पाकिस्तान के जानेमाने पत्रकार नुसरत जावेद ने किया है। अमेरिका ने ये कदम पाकिस्तान के उस कदम के बाद उठाया है जिसमे पाकिस्तान में अमेरिकी दूतावास के एक अधिकारी की कार से दो बाइक सवारों को टक्कर लग गई थी। इसमे एक व्यक्ति की मौत हो गई थी। पाकिस्तान ने इसके बाद कार्रवाई करते हुए अमेरिकी राजनयिक के देश से बाहर जाने पर रोक लगा दी थी।

PAK राजनयिकों को बाहर जाने के लिए अुनुमति लेना अनिवार्य
पाकिस्तान के पत्रकार नुसरत ने एक टीवी डिबेट में कहा कि "अमेरिका ने 1 मई से 25 किमी के दायरे से बाहर जाने के लिए वॉशिंगटन डीसी में तैनात पाकिस्तानी राजनयिकों के लिए अनुमति लेना अनिवार्य कर दिया है।" उन्होंने आगे कहा, "आमतौर पर अमेरिका इस तरह के प्रतिबंध ऐसे देशों पर लगाता है जिससे वह नफरत करता है। जैसे, ब्रिटेन में पूर्व जासूस को जहर देने के मामले में रूसी राजनयिकों को देश से निष्कासित कर दिया गया। हालांकि इस तरह की पाबंदियां रूस पर नहीं लगाई गईं।"

अमेरिकी राजनयिक की कार से लगी थी टक्कर
बता दें कि इस्लामाबाद के दमन-ए-कोह इलाके में शनिवार को लैंड क्रूजर कार जो कि अमेरिकी दूतावास में तैनात डिफेंस अधिकारी कर्नल जोसेफ इमैन्युल हॉल चला रहे थे ने रेड लाइट तोड़ते हुए मोटरसाइकिल सवार को टक्कर मार दी। मोटरसाइकल पर दो लोग सवार थे। टक्कर के बाद मौके पर ही एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि दूसरा गंभीर घायल हो गया। इसके बाद पाकिस्तान ने अमेरिकी राजदूत को तलब कर औपचारिक तरीके से विरोध दर्ज कराया था। 

अमेरिका ने पहले ही कर दिया था सूचित
यहां हम आपको ये भी बता दें कि अमेरिकी विदेश विभाग ने वॉशिंगटन डीसी में पाकिस्तान दूतावास को पहले ही सूचित कर दिया था कि अगर वह अमेरिकी राजनयिकों की यात्रा पर अंकुश लगाए रखेगा तो अमेरिका में भी उसके राजनयिकों पर वैसी ही पाबंदी लगा दी जाएगी। इससे पहले 2011 में 2 पाकिस्तानी नागरिकों की हत्या के आरोप में अमेरिकी खुफिया अधिकारी रेमंड डेविस को गिरफ्तार कर लिया गया था। इसके बाद दोनों देशों में राजनयिक गतिरोध पैदा हो गया था।    

Created On :   10 April 2018 8:58 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story