अमेरिका ने कतर एयरवेज से हटाया बैन, ले जा सकेंगे इलेक्ट्रानिक उपकरण

US lifted ban on carrying electronic equipment in Qatar Airways flights
अमेरिका ने कतर एयरवेज से हटाया बैन, ले जा सकेंगे इलेक्ट्रानिक उपकरण
अमेरिका ने कतर एयरवेज से हटाया बैन, ले जा सकेंगे इलेक्ट्रानिक उपकरण

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। कतर एयरवेज की अमेरिका जाने वाली उड़ानों में अब यात्री लैपटॉप और अन्य इलेक्ट्रानिक उपकरण ले जा सकते हैं। अमेरिका ने दोहा स्थित एयरलाइन पर से प्रतिबंध हटा लिया है। कतर एयरवेज चौथा एयरलाइन है जिस पर से अमेरिका ने प्रतिबंध हटाया है। इस सप्ताह के दौरान अमिरात, एतिहाद एयरवेज और तुर्की एयरलाइंस पर से प्रतिबंध हटाए गए।

उल्लेखनीय है कि अमेरिका ने मई में 10 विदेशी जगहों से अमेरिका जाने वाली उड़ानों में लैपटॉप और कैमरा जैसे बड़े इलेक्ट्रानिक उपकरण ले जाने पर पाबंदी लगा दी थी। इनमें दोहा, दुबई और इस्तांबुल शामिल हैं। इन 10 हवाईअड्डों में अधिकतर मुस्लिम बहुल देशों में हैं। कतर एयरवेज ने गुरुवार को कहा कि दोहा के हमद अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे से अमेरिका के लिये उड़ान भरने वाले सभी विमानों में यात्री इलेक्ट्रानिक उपकरण ले जा सकते हैं।

Created On :   6 July 2017 9:43 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story