अमेरिका ने कतर एयरवेज से हटाया बैन, ले जा सकेंगे इलेक्ट्रानिक उपकरण

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। कतर एयरवेज की अमेरिका जाने वाली उड़ानों में अब यात्री लैपटॉप और अन्य इलेक्ट्रानिक उपकरण ले जा सकते हैं। अमेरिका ने दोहा स्थित एयरलाइन पर से प्रतिबंध हटा लिया है। कतर एयरवेज चौथा एयरलाइन है जिस पर से अमेरिका ने प्रतिबंध हटाया है। इस सप्ताह के दौरान अमिरात, एतिहाद एयरवेज और तुर्की एयरलाइंस पर से प्रतिबंध हटाए गए।
उल्लेखनीय है कि अमेरिका ने मई में 10 विदेशी जगहों से अमेरिका जाने वाली उड़ानों में लैपटॉप और कैमरा जैसे बड़े इलेक्ट्रानिक उपकरण ले जाने पर पाबंदी लगा दी थी। इनमें दोहा, दुबई और इस्तांबुल शामिल हैं। इन 10 हवाईअड्डों में अधिकतर मुस्लिम बहुल देशों में हैं। कतर एयरवेज ने गुरुवार को कहा कि दोहा के हमद अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे से अमेरिका के लिये उड़ान भरने वाले सभी विमानों में यात्री इलेक्ट्रानिक उपकरण ले जा सकते हैं।
Created On :   6 July 2017 9:43 PM IST