आतंकवाद पर कार्रवाई को लेकर अमेरिकी-पाकिस्तानी सैन्य अफसरों में नहीं बन रही बात

US-Pakistan army officers on not taking action against terrorism
आतंकवाद पर कार्रवाई को लेकर अमेरिकी-पाकिस्तानी सैन्य अफसरों में नहीं बन रही बात
आतंकवाद पर कार्रवाई को लेकर अमेरिकी-पाकिस्तानी सैन्य अफसरों में नहीं बन रही बात

डिजिटल डेस्क, इस्लामाबाद। अमेरिकी केंद्रीय कमान के कमांडर जनरल जोसेफ वोटेल अपने दो दिवसीय दौरे पर पाकिस्तान आए हुए हैं। गुरुवार को उन्होंने पाकिस्तान सेना प्रमुख जनरल कमर बाजवा व अन्य वरिष्ठ पाकिस्तानी सैन्य कमांडरों से मुलाकात की। मुलाकात के दौरान वोटेल ने पाकिस्तानी सैन्य कमांडरों से देश के भीतर पनप रहे आतंकी संगठनों पर कार्रवाई करने को कहा। इसके साथ ही उन्होंने सीमा पार चल रही सभी आतंकी गतिविधियां को रोकने के लिए भी पाक सेना को कदम उठाने के लिए कहा।

पाक मीडिया के अनुसार इस मुलाकात में शीर्ष पाकिस्तानी और अमेरिकी सैन्य अफसरों ने एक-दूसरे पर सीमा पार आतंकवाद को रोकने के लिए पर्याप्त कदम नहीं उठाने का आरोप लगाया। पाक सेना की मीडिया विंग आईएसपीआर की ओर से कहा गया कि जनरल जोसेफ वोटेल द्वारा आतंकवाद पर कार्रवाई की मांग दोहराए जाने पर पाक आर्मी चीफ जनरल बाजवा ने भी कढ़ा जवाब दिया। ISPR ने बताया कि बाजवा ने जनरल जोसेफ को जवाब देते हुए कहा कि अगानिस्तान में अमेरिका के साथ आतंक के खिलाफ कार्रवाई में पाकिस्तान को बड़ी कीमत चुकानी पड़ रही है। यहां उनका इशारा हाल ही में बाजौर में पाकिस्तानी चौकियों पर हुए हमले की ओर था, जिसमें दो सैनिक मारे गए थे। पाक आर्मी चीफ ने कहा, "पाकिस्तान आतंकवाद से लड़ रहा है और सीमा पार हो रही आतंकी गतिविधियों के लिए पाकिस्तान अकेला जिम्मेदार नहीं है।"

पाक मीडिया के अनुसार, पाकिस्तान और अमेरिका कई उच्चस्तरीय बैठकों के बावजूद भी एक-दूसरे का भरोसा नहीं जीत सके हैं। गौरतलब है कि आतंक को सुरक्षित पनाहगाह मुहैया कराने पर अमेरिका कईं बार पाकिस्तान को फटकार लगा चुका है। अपनी नई अफगानिस्तान और दक्षिण एशिया नीति में भी अमेरिका ने पाकिस्तान को किनारा किया है। खुद अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप सार्वजनिक मंचों से पाकिस्तान को फटकार लगा चुके हैं। वे कह चुके हैं कि अफगानिस्तान में जिन आतंकियों से लड़ते हुए अमेरिकी जवान शहीद हो रहे हैं, उन्हीं आतंकियों को पाकिस्तान अपनी जमीं पर पनाह देता है।

Created On :   17 Nov 2017 11:21 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story