दावोस : WEF में बोले ट्रंप- अमेरिका की प्रोग्रेस ही दुनिया की प्रोग्रेस

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। अमेरिका के राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप ने शुक्रवार को स्विटजरलैंड के दावोस में चल रही वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम की बैठक को संबोधित किया। 48वें सम्मेलन के आखिरी दिन अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा कि आज पूरी दुनिया एक मजबूत और समृद्ध अमेरिका के पुनरुत्थान का अनुभव कर रही है और यह सिर्फ अमेरिका के लिए नहीं पूरी दुनिया के लिए अच्छा है। ट्रम्प ने कहा, "मै हमेशा अमेरिका फर्स्ट की बात करता हूं लेकिन इसका मतलब अकेला अमेरिका नहीं है। यह पूरी दुनिया के लिए है। हम सभी यह अच्छी तरह जानते हैं कि अमेरिका बढ़ता है तो दुनिया के तमाम देश भी आगे बढ़ते हैं। ऐसे में अमेरिका फर्स्ट का मतलब केवल अमेरिका से जोड़कर नहीं देखना चाहिए।"
डॉनल्ड ट्रंप ने अपने संबोधन में दुनिया के सामने अमेरिका की दोस्ती और साझेदारी की पेशकश भी की। उन्होंने कहा, "अमेरिका में निवेश करने, निर्माण करने और आगे बढ़ने का इससे बेहतर मौका कभी नहीं रहा। अमेरिका कारोबार के लिए हमेशा खुला हुआ है और प्रतिस्पर्धी भी है।" वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम के मंच से अमेरिकी राष्ट्रपति ने यह भी कहा कि अमेरिका खुले व्यापार का समर्थन करता है, लेकिन बाकी देशों को भी ऐसा करने की जरुरत है। यह पारस्परिक रूप से होनी चाहिए। अमेरिका अधिक समय तक अनुचित आर्थिक प्रैक्टिसेस को अनदेखा नहीं कर सकता।
ट्रंप ने अपने भाषण में आतंकवाद पर भी अपनी बात रखी। उन्होंने कहा, "अमेरिका हमेशा से आतंकवाद के खिलाफ लड़ता आया है और आगे भी लड़ेगा। दुनिया के कई देशों में आतंकवाद को नेस्तनाबूद करने के लिए अमेरिका, गठबंधन सेना का नेतृत्व कर रहा है। हम अपने सहयोगी देशों के साथ ISIS समेत तमात आतंकी संगठनों को खत्म करने के लिए काम कर रहे हैं।" ट्रंप ने यह भी कहा कि अमरिका अपनी सीमाओं की रक्षा के लिए जो भी जरूरी होगा, करेगा।
Created On :   26 Jan 2018 9:28 PM IST