12 दिन में 5 एशियाई देशों का दौरा करेंगे ट्रंप, भारत को छोड़ा

डिजिटल डेस्क, न्यूयॉर्क। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप राष्ट्रपति बनने के बाद पहली बार एशियाई देशों के दौरे पर जाएंगे। ट्रंप इस दौरान 5 एशियाई देशों के दौरे पर जाएंगे। अमेरिकी मीडिया के मुताबिक, राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप 3 नवंबर से 14 नवंबर तक 5 देशों के एशियाई दौरे पर रहेंगे। अपने 11 दिन के दौरे के दौरान राष्ट्रपति ट्रंप चीन, जापान, साउथ कोरिया, वियतनाम और फिलीपींस में रुकेंगे। राष्ट्रपति ट्रंप के इस दौरे में भारत दौरे को शामिल नहीं किया गया है, यानी अमेरिकी राष्ट्रपति भारत नहीं आएंगे।
क्यों खास है राष्ट्रपति ट्रंप का ये दौरा?
अमेरिकी मीडिया की मानें तो राष्ट्रपति ट्रंप का ये दौरा कई मायनों में खास है, लेकिन इस पूरे दौरे के दौरान नॉर्थ कोरिया पर सबसे ज्यादा जोर रहेगा। ट्रंप एशियाई देशों को साथ लेकर नॉर्थ कोरिया के साथ चल रहे विवाद को खत्म करने की कोशिश करेंगे। इस दौरे में ट्रंप सभी देशों के साथ बायलेटरल सीरीज और कई प्रोग्राम में शामिल होंगे। इस पूरे दौरे को नॉर्थ कोरिया के सनकी तानाशाह किम जोंग उन से निपटने की तैयारी माना जा रहा है। इस दौरान ट्रंप के साथ उनकी पत्नी मेलेनिया भी साथ रहेंगी।
चीन की मानी बात, भारत को किया नजरअंदाज
राष्ट्रपति ट्रंप के 5 देशों के एशियाई दौरे में भारत को जगह नहीं दी गई है। जबकि जून में ही भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अमेरिकी दौरे पर गए थे, उस दौरान पीएम मोदी ने ट्रंप को भारत आने का न्यौता दिया था। पीएम मोदी के इस न्यौते को राष्ट्रपति ट्रंप ने एक्सेप्ट भी किया था, लेकिन उसके बाद भी एशियाई देशों के दौरे में भारत को शामिल नहीं किया गया है। जबकि इस दौरे में चीन को जगह दी गई है। चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने इसी साल अप्रैल में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को भारत आने का न्यौता दिया था।
चीन का दौरा है काफी अहम
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का चीन दौरा काफी अहम है। बताया जा रहा है कि चीन यात्रा के दौरान ट्रंप चीन पर नॉर्थ कोरिया पर कड़े प्रतिबंध लगाने के लिए दबाव डालने की कोशिश कर सकते हैं। हाल ही में बार-बार चेतावनी देने के बाद भी नॉर्थ कोरिया उकसाने की कोशिश कर रहा है। कुछ दिन पहले ही नॉर्थ कोरिया ने जापान के ऊपर से मिसाइल गुजारी थी, जबकि अमेरिका को भी बार-बार युद्ध की चेतावनी देता रहता है। इस कारण अमेरिका ने नॉर्थ कोरिया पर कई बैन लगा दिए हैं, साथ ही कई देशों से भी नॉर्थ कोरिया पर बैन लगाने की बात कही है। इन देशों में चीन भी शामिल है। चीन नॉर्थ कोरिया को तेल सप्लाई करता है और अमेरिका का कहना है कि नॉर्थ कोरिया को सबक सिखाने के लिए चीन उसे तेल सप्लाई करना बंद करे।
Created On :   30 Sept 2017 2:14 PM IST