अमेरिका यथाशीघ्र ही चीनी वस्तुओं पर लगाये गये सभी अतिरिक्त टैरिफ हटाएं
- अमेरिका यथाशीघ्र ही चीनी वस्तुओं पर लगाये गये सभी अतिरिक्त टैरिफ हटाए: चीन
डिजिटल डेस्क, बीजिंग। 23 मार्च को अमेरिकी व्यापार प्रतिनिधि कार्यालय ने चीन से आयातित 352 वस्तुओं पर लगाये गये अतिरिक्त टैरिफ हटाने की घोषणा की। इस पर चीनी वाणिज्य मंत्रालय की प्रवक्ता शु युथिंग ने 24 मार्च को पेइचिंग में हुई प्रेस वार्ता में बताया कि इस से संबंधित वस्तुओं के सामान्य व्यापार को मदद मिलेगी।
उन्होंने कहा कि चीन का हमेशा का विचार है कि अमेरिका द्वारा एकतरफा तौर पर अतिरिक्त टैरिफ लगाना चीन के प्रतिकूल है, अमेरिका के प्रतिकूल है और पूरे विश्व के प्रतिकूल है।
वर्तमान में मुद्रास्फीति बढ़ रही है और वैश्विक अर्थव्यवस्था चुनौतियों का सामना कर रही है।
आशा है कि अमेरिका दो देशों के उपभोक्ताओं और उत्पादकों के मूल हितों का ख्याल रखकर यथाशीघ्र ही चीन पर लगाये गये सभी अतिरिक्त टैरिफ को हटा लेगा और द्विपक्षीय व्यापारिक संबंध को यथाशीघ्र ही सामान्य पटरी पर बढ़ाएगा।
आईएएनएस
Created On :   24 March 2022 7:02 PM IST