अमेरिका: हवाई में ग्रेजुएशन समारोह में गोलीबारी, 3 घायल
- तीन संदिग्धों को होनोलूलू पुलिस ने गिरफ्तार किया
डिजिटल डेस्क, लॉस एंजेलिस। अमेरिका के शहर हवाई की राजधानी होनोलूलू में एक ग्रेजुएशन समारोह के दौरान गोलीबारी हुई। जिसमें तीन लोग घायल हो गए। इसकी जानकारी स्थानीय मीडिया ने पुलिस के हवाले से दी।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने केआईटीवी टेलीविजन स्टेशन के हवाले से बताया कि घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया है। जहां उनकी हालत गंभीर बतायी जा रही हैं।
घटना गुरुवार को स्थानीय समयानुसार रात नौ बजे के करीब हुई। शहर के एक पार्क थॉमस स्क्वायर में ग्रेजुएशन सेलिब्रेशन चल रहा था। आतिशबाजी की जा रही थी। इस दौरान कई परिवार और युवा मौजूद थे।
स्थानीय समाचार आउटलेट हवाई न्यूज नाउ ने बताया कि प्रत्यक्षदर्शियों ने कहा कि सेलिब्रेशन के दौरान गोलियों की आवाज सुनकर लोगों में अफरातफरी मच गई। गोलीबारी करने के आरोप में तीन संदिग्धों को होनोलूलू पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ bhaskarhindi.com की टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
Created On :   28 May 2022 10:00 AM IST