USA: ठगों ने इंडियन एम्बेसी की टेलीफोन लाइन को किया हैक, अलर्ट जारी

USA : Indian Embassy telephone line has been hacked by fraudsters
USA: ठगों ने इंडियन एम्बेसी की टेलीफोन लाइन को किया हैक, अलर्ट जारी
USA: ठगों ने इंडियन एम्बेसी की टेलीफोन लाइन को किया हैक, अलर्ट जारी

डिजिटल डेस्क, वॉशिंगटन। अमेरिका में इंडियन एम्बेसी की टेलीफोन लाइन को ठगों ने हैक कर लिया है। ठग इंडियन एम्बेसी के टेलिफोन नम्बर का इस्तमाल कर पासपोर्ट और वीजा के नाम पर अमेरिका में रह रहे भारतीयों से पैसे मांग रहे हैं। मामला सामने आने के बाद एम्बेसी ने एक अलर्ट जारी करते हुए ऐसे संदिग्ध कॉल को लेकर लोगों को सचेत किया है। इंडियन एम्बेसी ने इस हैकिंग को लेकर अमेरिकी सरकार को जानकारी दे दी है और एक आंतरिक जांच भी शुरू कर दी है।

इंडियन एम्बेसी ने जारी की एडवायजरी
इंडियन एम्बेसी ने लोगों को ठगी से बचाने के लिए एडवाइजरी जारी करते हुए बताया है, ठग इंडियन एम्बेसी के टेलिफान नम्बर का इस्तेमाल कर अमेरिका में रह रहे भारतीयों से उनकी व्यक्तिगत जानकारियां मांग रहे हैं। इनमें क्रेडिट कार्ड जैसी जानकारियां भी शामिल हैं। इसके अलावा ये लोग भारतीय मूल के लोगों को फोन करके यह भी कह रहे हैं कि उनके पासपोर्ट, वीजा फॉर्म्स या इमीग्रेशन फॉर्म्स में गड़बड़ी है। इन फॉर्म्स में गलती ठीक करने के नाम पर भी लोगों से पैसे की मांग की जा रही है। ठग भारतीय मूल के लोगों को यह भी चेतावनी दे रहे हैं कि अगर डॉक्युमेंट्स में गलती जल्दी ठीक नहीं हुई तो उन्हें भारत भेजा जा सकता है या अरेस्ट भी किया जा सकता है। इंडियन एम्बेसी के किसी भी अधिकारी की ओर से भारतीय मूल के लोगों को कॉल नहीं किया गया है। अगर हमें किसी व्यक्ति के डॉक्युमेंट से जोड़े काम होते हैं तो उस व्यक्ति विशेष को आधिकारिक आईडी से ई-मेल किया जाता है। इसलिए किसी भी तरीके के फर्जी कॉल पर सचेत रहे और इसकी शिकायत तुरंत एम्बेसी में करें।

ऐसे सामने आया मामला
पिछले कुछ दिनों में अमेरिका में रहने वाले कई भारतीय मूल के लोगों को ऐसे कॉल्स आए हैं। लोगों को जब ऐसे कॉल्स पर संदेह हुआ तो इसकी शिकायत एम्बेसी में की गई । लोगों ने शिकायत दर्ज कराई कि उन्हें एम्बेसी से कॉल आ रहे हैं, जिनमें उनके डॉक्युमेंट्स में गड़बड़ी सुधारने के लिए फीस और व्यक्तिगत जानकारियां मांगी गई है। एक के बाद एक कई शिकायतें मिलने के बाद एम्बेसी ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए एडवायजरी जारी की और जांच शुरू की है।

Created On :   5 March 2018 6:18 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story