वीना मलिक ने सर्जरी से हटवाया स्तन ट्यूमर

Veena Malik removed breast tumor from surgery
वीना मलिक ने सर्जरी से हटवाया स्तन ट्यूमर
वीना मलिक ने सर्जरी से हटवाया स्तन ट्यूमर

कराची, 14 सितम्बर (आईएएनएस)। पाकिस्तानी अभिनेत्री वीना मलिक ने हाल ही में सर्जरी के माध्यम से सफलतापूर्वक स्तन ट्यूमर (फाइब्रोएडीनोमा) हटवाया है।

फाइब्रोएडीनोमा एक प्रकार का ट्यूमर होता है, जो स्तनों में बढ़ता है। ट्यूमर में ग्लेंडूलर और कनेक्टिव टिश्यू भिन्न हो सकते हैं। कुछ इतने छोटे होते हैं, जिसका पता व्यक्ति को नहीं चल पाता और कुछ इतने बड़े होते हैं कि व्यक्ति खुद से ही जांच कर इसका पता लगाने में सक्षम होता है।

इस बात की जानकारी पाकिस्तानी अभिनेत्री ने शुक्रवार रात अपने सोशल मीडिया पेज पर दी। उन्होंने यह सर्जरी कराची में करवाया।

वीना ने कहा, अल्लाह की फजल से मैंने सफलतापूर्वक स्तन के ट्यूमर को सर्जरी के माध्यम से हटवा लिया। प्यार और दुआओं के लिए मैं सभी लोगों का शुक्रिया अदा करती हूं। मैं आपके इस स्नेह के लिए हमेशा ऋणी रहूंगी।

वीना ने सफल सर्जरी के लिए अपने डॉक्टरों को भी विशेष तौर पर शुक्रिया कहा।

डॉक्टरों ने अपने बयान में कहा, वीना जब यहां आई उनका ट्यूमर काफी बढ़ चुका था। हमने उसकी जांच की और फिर सफल सर्जरी के माध्यम से उसे हटा दिया। वह अब ठीक है और जल्दी ही पूर्ण रूप से स्वस्थ हो जाएंगी।

--आईएएएनएस

Created On :   14 Sept 2019 7:01 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story