लड़कों को आकर्षित करने के लिए रंगीन ब्रा पहनती हैं लड़कियां: स्कूल टीचर

डिजिटल डेस्क, टोरंटो। कोलकाता के एक स्कूल में टीचर द्वारा 4 साल की बच्ची से किए रेप का मामला गर्माता जा रहा है। स्कूल में बच्चों के साथ यौन उत्पीड़न मामले में अब दुनियाभर के छात्र अपनी आवाज उठाने लगे हैं। इसी क्रम में कनाडा की एक यूनिवर्सिटी में पढ़ाई कर रही एक छात्रा ने भी अपने स्कूली दिन याद करते हुए सोशल मीडिया पर पोस्ट डाली है। छात्रा रूपकथा बासु ने बताया कि स्कूल टाइम में वाइस प्रिंसिपल ने आरोप लगाया था कि लड़कों को आकर्षित करने के लिए ही लड़कियां रंगीन ब्रा पहनती हैं।
टोरंटो की यॉर्क यूनिवर्सिटी में सायकॉलजी की पढ़ाई कर रहीं बासु ने फेसबुक पर पोस्ट लिखी है। बासु ने स्कूल से जुड़ी घटनाओं को याद करते हुए बताया कि हमारी पीटी यूनिफॉर्म सफेद होने की वजह से कई लड़कियों की ब्रा नजर आती थी। यह सब देखने के बाद वाइस प्रिंसिपल कहती थीं कि लड़कियां जानबूझकर लड़कों का ध्यान आकर्षित करने के लिए कलर्ड ब्रा पहनती हैं।
बासु ने फेसबुक पोस्ट में लिखा, "स्कूल के मैनेजमेंट में शामिल लोग बहुत पॉवरफुल हैं। वे हमेशा से स्टूडेंट्स की आवाज को डरा-धमकाकर तथा ब्लैकमेल कर खामोश करा देते हैं। अच्छी बात है कि मैं अब यूनिवर्सिटी की स्टूडेंट हूं और मुझे बोर्ड परीक्षा से बाहर होने या फिर ऐडमिट कार्ड नहीं मिलने का डर नहीं है।"
उन्होंने कहा, "स्कूल का व्यवहार बुरा था और वहां गुजारे 14 सालों में मैंने कई सारे अच्छे टीचर्स को इसी वजह से स्कूल छोड़कर जाते हुए देखा। मैनेजमेंट ने स्कूल की वाइस प्रिंसिपल की नियुक्ति की, जो लड़कियों के खिलाफ भद्दी टिप्पणी करती थी।
गौरतलब है कि गुरुवार को कोलकाता के रानीकुथी स्थित स्कूल जीडी बिरला सेंटर फॉर एजुकेशन में एक टीचर द्वारा 4 साल की मासूम बच्ची के साथ रेप किया गया था। मासूम बच्ची उस टीचर का नाम तक नहीं जानती थी। स्कूल में शारीरिक शिक्षा के टीचर द्वारा बहला-फुसलाकर मासूम बच्ची को टॉइलट में ले जाकर कथित तौर पर उसके साथ यौन उत्पीड़न किया था। परिजनों की शिकायत के आधार पर पुलिस ने टीचर के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
Created On :   3 Dec 2017 7:51 PM IST