VIDEO: धोनी को पता था, पाकिस्तान से मिलेगी हार ?

VIDE0: dhoni knew about the champions trophy result
VIDEO: धोनी को पता था, पाकिस्तान से मिलेगी हार ?
VIDEO: धोनी को पता था, पाकिस्तान से मिलेगी हार ?

दैनिक भास्कर, न्यूज डेस्क. चैंपियंस ट्रॉफी 2017 के सुपर फाइनल में यही माना जा रहा था कि भारत के हाथों पाकिस्तान को करारी हार मिलेगी. लेकिन सबको हैरान करते हुए पाकिस्तान ने भारत को करारी शिकस्त दी. लगता है इस हार के बारे में भारतीय टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को पहले से ही अंदेशा था. धोनी का एक वायरल वीडियो तो कुछ यही कह रहा है.

दरअसल धोनी का एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया में काफी वायरल हो रहा है, जिसमे धोनी ये कह रहें हैं कि हम पाकिस्तान से हारेंगे. हो रही है न आपको भी हैरानी कि आखिर धोनी ने ये भविष्यवाणी कब और कहां कर दी. धोनी ने ऐसा कहा था 2016 टी-20 वर्ल्ड कप के दौरान जब भारत ने पाकिस्तान को हराया था. जीत के बाद हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस में धोनी ने कुछ यह कहा था, 'अगर उन पर 0-11 का प्रेशर होता है तो हम पर भी 11-0 का प्रेशर होता है. अगर हमें इस बात पर गर्व है कि हम 11-0 से जीते हैं तो एक रिएलिटी ये भी है कि हम कभी ना कभी हारेंगे भी. ऐसा नहीं हो सकता कि हम कभी हारें ही नहीं.' अब धोनी का यही वीडियो बहुत वायरल हो रहा है. कई लोग इसे धोनी की भविष्यवाणी भी कह रहें हैं. आप भी देखिए धोनी का ये वायरल वीडियो...

Created On :   23 Jun 2017 12:30 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story