फिलीपींस की जेल में भड़की हिंसा, 3 कैदियों की मौत, 64 घायल

Violence erupts in Philippines jail, 3 prisoners killed, 64 injured
फिलीपींस की जेल में भड़की हिंसा, 3 कैदियों की मौत, 64 घायल
फिलीपींस की जेल में भड़की हिंसा, 3 कैदियों की मौत, 64 घायल
हाईलाइट
  • फिलीपींस की जेल में भड़की हिंसा
  • 3 कैदियों की मौत
  • 64 घायल

मनीला, 9 नवंबर (आईएएनएस)। फिलीपींस के मुन्तिनलुपा शहर में स्थित एक जेल में सोमवार को दंगा भड़कने से तीन कैदियों की मौत हो गई है और 64 अन्य घायल हो गए हैं। अधिकारियों के हवाले से इसकी सूचना मिली है।

द ब्यूरो ऑफ करेक्शंस के हवाले से सिन्हुआ समाचार एजेंसी ने अपनी रिपोर्ट में कहा, न्यू बिलिबिड जेल के सबसे अधिक सुरक्षित परिसर में सुबह 8.39 बजे हाथापाई की शुरुआत हुई। इस घटना की जांच जारी है।

सिन्हुआ की रिपोर्ट में यह भी बताया गया कि जस्टिस अंडरसेकेट्ररी एमिलिन विल्लर ने हताहतों की पुष्टि की और साथ में यह भी कहा कि हमें बताया गया है कि यह अभी तक की अंतिम गिनती नहीं है।

सोमवार को दंगे की यह घटना एक ही महीने के दरमियां जेल में हुआ दूसरा विवाद है।

आधिकारिक आंकड़ों से पता चला है कि 6,435 कैदियों के रहने के लिए बनाए गए इस जेल में फिलहाल 28,885 कैदी रह रहे हैं।

देश के जेलों में अधिक भीड़ होना अभी एक आम समस्या है।

एएसएन/एसजीके

Created On :   9 Nov 2020 5:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story