US: हवाई में ज्वालामुखी फटने से दर्जनों घर तबाह, 230 फुट तक उछला लावा
- शनिवार को यहां 6.9 तीव्रता का भूकंप आया था जिसके बाद ज्वालामुखी और भड़क गया है।
- अमेरिका के हवाई द्वीप में किलाउआ ज्वालामुखी के विस्फोट के बाद से तबाही मची हुई है।
- इससे पहले गुरुवार से शुक्रवार तक द्वीप में भूकंप के 250 से ज्यादा झटके महसूस किए जा चुके हैं।
- ज्वालामुखी से 230 फुट ऊपर तक लावा उछल रहा है।
डिजिटल डेस्क, वॉशिंगटन। अमेरिका के हवाई द्वीप में किलाउआ ज्वालामुखी के विस्फोट के बाद से तबाही मची हुई है। रविवार तक इस भीषण विस्फोट की वजह से दो दर्जन से ज्यादा घर तबाह हो चुके हैं। ज्वालामुखी से 230 फुट ऊपर तक लावा उछल रहा है। शनिवार को यहां 6.9 तीव्रता का भूकंप आया था जिसके बाद ज्वालामुखी और भड़क गया है। इससे पहले गुरुवार से शुक्रवार तक द्वीप में भूकंप के 250 से ज्यादा झटके महसूस किए जा चुके हैं।
लोगों को सुरक्षित रखने की कवायद
ज्वालामुखी विस्फोट से निकला लावा जंगलों से होते हुए सड़कों तक फैल गया है जिससे भारी नुकसान की आशंका जताई जा रही है। हालांकि राहतकर्मियों के तैनात रहने से किसी व्यक्ति को कोई हताहत नहीं हुई। जानकारी के मुताबिक अभी तक में इलाके से करीब 2000 लोगों को घरों से सुरक्षित बाहर निकाला जा चुका है। ये लोग अगले कुछ समय तक अपने घर वापस नहीं जा सकेंगे। हवाई के अधिकारियों के मुताबिक तबाह हुए घर लीलानी एस्टेट में हैं। जहां ज्वालामुखी विस्फोट के कारण जगह-जगह जमीन फट गई है। जमीन के अंदर से विषाक्त गैस और भाप निकल रहा है।
अभी भी अंदर मौजूद है मैग्मा
पुना एस्टेट्स इलाके को खाली करने के लिए कहा गया है। इस इलाके में करीब 10 हजार लोग रहते हैं। अमेरिकी रेडक्रॉस सोसाइटी ने पाहोआ और कीउ सामुदायिक केंद्रों में दो शेल्टर होम खोल दिए हैं जहां लोग इकट्ठा हो गए हैं। ज्वालामुखी के फटने के बाद हवाई के गवर्नर डेविड इगे ने लोगों की मदद के लिए नेशनल हार्ड को भी एक्टिवेट कर दिया है। वहीं कैब कंपनी उबर लोगों को निकलने के लिए फ्री राइड मुहैया करवा रही है। अमेरिकी जियोलॉजिकल सर्वे वोल्कैनलॉजिस्ट वेंडी स्टोवैल ने बताया कि अंदर अभी और मैग्मा है जो निकल सकता है। जब तक मैग्मा अंदर मौजूद है तब तक निकलता रहेगा।
बुधवार को आए थे भूकंप के झटके
गौरतलब है कि बुधवार को इस ज्वालामुखी के पास 24 घंटे में 250 से ज्यादा बार भूकंप के झटके आए थे। माउंट किलाऊ ज्वालामुखी फटने के बाद आसपास के इलाकों में अलर्ट जारी कर दिया गया था। ये ज्वालामुखी बिस्फोट के बाद से आसपास इलाकों तक लावा उगल रहा है साथ ही धुएं का गुबार भी उठ रहा है। गौरतलब है कि किलाउआ दुनिया के सबसे सक्रिय ज्वालामुखियों में से एक है। भूकंप के कई झटकों के बाद यह विस्फोट होता है।
Created On :   7 May 2018 2:27 PM IST