वांग यी ने ब्रिक्स देशों के विदेश मंत्रियों की वीडियो बैठक में भाग लिया

- वांग यी ने ब्रिक्स देशों के विदेश मंत्रियों की वीडियो बैठक में भाग लिया
बीजिंग, 5 सितम्बर (आईएएनएस)। चीनी विदेश मंत्री वांग यी ने 4 सितंबर को ब्रिक्स देशों के विदेश मंत्रियों की एक वीडियो बैठक में भाग लिया। रूसी विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव ने बैठक की अध्यक्षता की। भारतीय विदेश मंत्री एस जयशंकर, दक्षिण अफ्रीकी विदेश मंत्री नलदेई पंडोर और ब्राजील के विदेश मंत्री अर्नेस्टो आराजो ने बैठक में भाग लिया।
वांग यी ने कहा कि ब्रिक्स देशों ने कोविड-19 महामारी के प्रभाव को दूर करते हुए अर्थव्यवस्था, व्यापार व वित्त, राजनीतिक सुरक्षा और सांस्कृतिक आदान-प्रदान के क्षेत्रों में सिलसिलेवार गतिविधियों का आयोजन किया और पूरी तरह अर्थव्यवस्था, राजनीति, संस्कृति आदि के क्षेत्रों में सहयोग को बढ़ावा दिया। जिससे एक-दूसरे को समर्थन देने और एक साथ कठिनाइयों को दूर करने वाले साझेदारी संबंधों को दशार्या गया। ब्रिक्स देशों को अंतरराष्ट्रीय शांति और वैश्विक विकास की जिम्मेदारी लेनी, संयुक्त रूप से महामारी की चुनौतियों का मुकाबला करना, बहुपक्षवाद को बढ़ाना, विश्व आर्थिक बहाली को तेज करना और गर्म मुद्दों के राजनीतिक समाधान को बढ़ावा देना चाहिए।
उन्होंने कहा कि अगले चरण में सभी पक्षों को वार्ता की तैयारी करनी चाहिए और राजनीतिक सुरक्षा सहयोग के आधार को मजबूत करना चाहिए। साथ ही आर्थिक, व्यापारिक और वित्तीय सहयोग की इमारत का निर्माण करने की जरूरत है और सांस्कृतिक आदान-प्रदान व सहयोग के बंधन को मजबूत करना होगा। जब तक हम एकजुट रहेंगे और एक साथ सहयोग करेंगे, तब तक ब्रिक्स देश विश्व शांति और स्थिरता बनाए रखने की शक्ति, वैश्विक सामान्य विकास को प्रेरित करने की शक्ति, और अंतर्राष्ट्रीय निष्पक्षता व न्याय को बढ़ावा देने की शक्ति बन सकता है। यह न केवल ब्रिक्स देशों के समान हितों के अनुरूप है, बल्कि पूरी दुनिया को भी इससे लाभ मिलेगा।
बैठक में उपस्थित पाँच पक्षों ने वैश्विक स्थिति, क्षेत्रीय गर्म मुद्दों और ब्रिक्स देशों के सहयोग पर गहन रूप से चर्चा की। सभी पक्षों ने सहमति जताते हुए कहा कि वर्तमान स्थिति में ब्रिक्स देशों को एकता मजबूत करते हुए चुनौतियों का सामना करना चाहिए।
( साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग )
Created On :   5 Sept 2020 6:31 PM IST