वांग यी एस. जयशंकर से मिले

बीजिंग, 26 सितम्बर (आईएएनएस)। न्यूयॉर्क में संयुक्त राष्ट्र महासभा में भाग लेने के दौरान चीनी विदेश मंत्री वांग यी ने भारतीय विदेश मंत्री सुब्रह्मण्यम जयशंकर से मुलाकात की।
वांग यी ने कहा कि चीन और भारत दुनिया में दो सबसे बड़े विकासशील देश हैं। दोनों देशों की जनसंख्या एक अरब से अधिक है। वे नवोदित आर्थिक समुदाय के महत्वपूर्ण प्रतिनिधि भी हैं। दोनों देशों के बीच रणनीतिक संपर्क, आपसी रणनीतिक विश्वास को आगे बढ़ाना, मतभेदों पर समुचित रूप से नियंत्रण लगाना, सहयोग को मजबूत करना दोनों देशों के हित में है।
जयशंकर ने कहा कि भारत अगले चरण में दोनों देशों के बीच महत्वपूर्ण उच्चस्तरीय आवाजाही पर बड़ा ध्यान देता है, चीन के साथ घनिष्ठ संपर्क बढ़ाना चाहता है, ताकि भविष्य में द्विपक्षीय संबंधों के विकास के लिए गारंटी दी जा सके। भारत चीन के साथ वार्ता और सलाह मशविरे से समुचित रूप से मतभेद पर नियंत्रण रखना चाहता है।
(साभार-चाइना रेडियो इंटरनेशनल, पेइचिंग)
Created On :   26 Sept 2019 9:30 PM IST