COVID-19: शीर्ष अमेरिकी जनरल बोले- कोरोना की उत्पत्ति के बारे में हमें नहीं पता

What we dont know about the origin of coronavirus: top US general
COVID-19: शीर्ष अमेरिकी जनरल बोले- कोरोना की उत्पत्ति के बारे में हमें नहीं पता
COVID-19: शीर्ष अमेरिकी जनरल बोले- कोरोना की उत्पत्ति के बारे में हमें नहीं पता

डिजिटल डेस्क, वॉशिंगटन। अमेरिकी सेना के जनरल और संयुक्त चीफ ऑफ स्टाफ के अध्यक्ष मार्क मिले ने कहा है, हमें नहीं पता कोरोनावायरस की उत्पत्ति कहां से हुई है। समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के मुताबिक, पेंटागन में मंगलवार को जब उनसे कोविड-19 की उत्पत्ति के बारे में पूछा गया, तो अमेरिकी सेना के इस वरिष्ठ अधिकारी ने पत्रकारों को बताया, क्या यह वुहान के किसी वायरोलॉजी लैब से आया है, क्या इसकी उत्पत्ति वुहान के वेट मार्केट में हुई है या कहीं और? इन सभी का जवाब यही है कि हमें नहीं पता।

कोविड-19: WHO ने कहा-एकता ही कोरोना वायरस का रामबाण

उन्होंने कहा, नागरिक और अमेरिकी सरकार सहित कई एजेंसियां इसकी छानबीन कर रही हैं। मिले ने आगे यह भी बताया कि सबूतों को देखते हुए यही कहा जा सकता है कि कोरोनावायरस मानव निर्मित नहीं बल्कि प्राकृतिक है और शायद इसे किसी ने जानबूझकर नहीं किया है।

 

Created On :   6 May 2020 9:30 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story