Whatsapp CEO ने छोड़ी कंपनी, फेसबुक से डेटा प्राइवेसी पर विवाद

WhatsApp co founder Jan Koum is leaving Facebook after clashing over data privacy
Whatsapp CEO ने छोड़ी कंपनी, फेसबुक से डेटा प्राइवेसी पर विवाद
Whatsapp CEO ने छोड़ी कंपनी, फेसबुक से डेटा प्राइवेसी पर विवाद

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। व्हाट्सएप के CEO और कंपनी के को-फाउंडर जेन कूम ने कपंनी के सीईओ के पद से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने खुद इस पद से हटने का फैसला लिया है। जेन कूम इसके बाद फेसबुक ओन्ड व्हाट्सएप से भी अलग होगें।

द वॉशिंगटन पोस्ट के हवाले से बताया गया है जेन कूम बहुत जल्द ही फेसबुक के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स पद से भी अपना त्याग पत्र देगें। माना जा रहा है कि व्हाट्सएप के सीईओ कूम ने यूजर्स के डेटा प्राइवेसी और इंक्रिप्शन को लेकर फेसबुक के साथ मतभेद के कारण उन्होंने यह कदम उठाया है।

वॉशिंगटन पोस्ट के मुताबिक फेसबुक मैनेजमेंट और जेन कूम के बीच यूजर का डेटा और उनकी प्राइवेसी को लेकर मतभेद था। वह व्हाट्सएप यूजर्स के डेटा की सुरक्षा के प्रति ज्यादा सजग हैं। ऐसे में पैरेटं कपंनी की कुछ शर्तेां को लेकर दोनों के बीच टकराव हुआ था।

व्हाट्सएप सीईओ कूम ने फेसबुक पोस्ट पर अपने इस्तीफे की जानकारी देते हुए पोस्ट में कहा मैनें 10 साल पहले व्हाट्सएप पर काम करना शुरु कर दिया था। हालांकि कुछ समय पहले तक यह सफर काफी शानदार रहा लेकिन वक्त है आगे बढ़ने का। मैं अपने आप को बहुत खुश किस्मत मानता हूं। मुझे दुनिया के सबसे अच्छे लोगों के साथ काम करने का अवसर मिला। यहां मैंने यह एहसास किया कि एक संगठित टीम दुनिया का ऐसा ग्रुप बना रही है जो लाखों-करोड़ो लोगों तक इसकी पहुंच में है।

जेन ने आगे कहा कि मुझे ऐसे वक्त पर टीम को छोड़ना पड़ रहा है जब व्हाट्सएप को लोग ऐसे तरीके से प्रयोग कर रहे हैं। आज हमारी टीम सबसे मजबूत दौर में है। मैं अभी इस काम के छोड़ रहा हूं। मैं अपनी जिदगी अब अपने तरीके से जीना चाहता हूं। मैं अपने कुछ निजी शौक पूरे करना चाहता हूं।

Created On :   1 May 2018 9:22 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story