आखिर क्या थी ऐसी मजबूरी कि टॉयलेट में ही करनी पड़ी शादी? 

Why one couple had to get married in the courthouse toilet
आखिर क्या थी ऐसी मजबूरी कि टॉयलेट में ही करनी पड़ी शादी? 
आखिर क्या थी ऐसी मजबूरी कि टॉयलेट में ही करनी पड़ी शादी? 

डिजिटल डेस्क, वॉशिंगटन। अमेरिका के न्यू जर्सी में रहने वाले ब्रायन और मारिया को मजबूरी के चलते कोर्ट के "टॉयलेट" में ही शादी करनी पड़ी। दरअसल, ये कपल कोर्ट में शादी करने गया था, लेकिन तभी एक ऐसी मजबूरी आ गई कि इन्हें कोर्ट में ही शादी करनी पड़ी। ब्रायन और मारिया की शादी 2 जनवरी को हुई थी, लेकिन इसकी फोटो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।

दूल्हे की मां की तबीयत बिगड़ी

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, न्यू जर्सी में रहने वाला ये कपल 2 जनवरी को शादी करने के लिए अपने परिवार वालों के साथ मॉनमाउथ काउंटी कोर्टहाउस पहुंचे थे। ब्रायन और मारिया अपनी शादी को लेकर काफी एक्साइटेड थे। तभी ब्रायन की मां को अस्थमा का अटैक आ गया। इसके बाद कोर्ट ऑफिशियल्स ने बिना कोई देरी किए ब्रायन की मां को लेडीज टॉयलेट में ले गए और वहां उन्हें ऑक्सीजन दी गई।

शादी में मां का रहना जरूरी था

ब्रायन की मां की तबियत इतनी ज्यादा खराब हो गई कि कोर्ट की टॉयलेट में ही उनका ट्रीटमेंट किया गया। ब्रायन और मारिया की शादी के लिए मां के बिना नहीं हो सकती थी, क्योंकि उन्होंने पेपर पर सिग्नेचर किए थे। शादी में मौजूद सभी लोग ब्रायन की मां की हेल्थ को लेकर टेंशन में थे, लेकिन कोई भी नहीं चाहता था कि इस शादी को टाला जाए। ऐसा इसलिए क्योंकि अगर शादी को उस दिन टाला जाता तो फिर अगले मैरिज लाइसेंस के लिए 45 दिन का इंतजार करना पड़ता।

आखिरकार टॉयलेट में ही हुई शादी

इसके बाद काफी देर तक सोचने के बाद ब्रायन और मारिया ने डिसाइड किया कि मैरिज सेरेमनी लेडीज़ टॉयलेट में ही मां के सामने होगी। इसके लिए कोर्ट के जज केटी गमर ने भी हेल्प की और उनकी शादी के लिए बकायदा वो टॉयलेट तक आए। इस अनोखी शादी की फोटो कोर्ट ऑफिशियल्स ने सोशल मीडिया पर भी शेयर की, जिसके बाद ये वायरल भी हो गई।

Created On :   31 Jan 2018 12:47 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story