व्यापार जीत को कई देशों के साथ साझा करेगा चीन

China will share trade winnings with many countries
व्यापार जीत को कई देशों के साथ साझा करेगा चीन
WTO व्यापार जीत को कई देशों के साथ साझा करेगा चीन
हाईलाइट
  • डब्ल्यूटीओ में चीन की भागीदारी का उच्च मूल्यांकन

डिजिटल डेस्क, बीजिंग। 5 नवंबर को विश्व व्यापार संगठन में चीन की भागीदारी की 20 वीं वर्षगांठ पर एक उच्च स्तरीय मंच आयोजित हुआ। इसमें उपस्थित कई देशों के मेहमानों ने डब्ल्यूटीओ में चीन की भागीदारी का उच्च मूल्यांकन किया।

चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता वांग वनपिन ने मंगलवार को हुई प्रेस वार्ता में बताया कि चीन 20वीं वर्षगांठ को नये प्रारंभिक बिंदु मानकर उच्च स्तरीय खुलेपन का विस्तार करता रहेगा और बहुपक्षीय व्यापार तंत्र की डटकर सुरक्षा करेगा और क्षेत्रीय व द्विपक्षीय आर्थिक व व्यापारिक सहयोग मजबूत होता रहेगा।

चीन प्रवक्ता ने बताया कि 20 वर्षों में चीन ने सर्वांगीण खुलेपन पर कायम रहकर अपनी जिम्मेदारी निभाकर अपने विकास से बहुपक्षीय व्यापार की साझी जीत को बढ़ावा दिया। विश्व आर्थिक वृद्धि में चीन का योगदान अनेक साल में लगभग 30 प्रतिशत रहा। उन्होंने बल दिया कि वर्तमान में विश्व अर्थव्यवस्था का मिलन गहराई से चल रहा है। चीन विश्व के खुलेपन व सहयोग बढ़ाकर मानवता के साझे भविष्य के लिए कोशिश करेगा।

 

 

(आईएएनएस)

Created On :   10 Nov 2021 6:30 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story