चीन में अब मुस्लिम, अल्पसंख्यक भी दो बच्चों की नीति के दायरे में

world china extends family planning policy in xinjiang
चीन में अब मुस्लिम, अल्पसंख्यक भी दो बच्चों की नीति के दायरे में
चीन में अब मुस्लिम, अल्पसंख्यक भी दो बच्चों की नीति के दायरे में

डिजिटल डेस्क,बीजिंग। चीन मेंं अभी तक चीन में परिवार नियोजन की नीति से मुस्लिम समुदाय को बाहर रखा गया था। लेकिन नई परिवार नियोजन नीति में मुस्लिम समुदाय को भी अब इसके दायरे में लाया गया है। ये नई नीति अशांत शिनजियांग प्रांत में भी लागू कर दी गई है। इस प्रांत में उइगर मुस्लिमों की बड़ी आबादी रहती है।

चीन ने एक बच्चे की नीति में छूट देते हुए पिछले साल लोगों को दो बच्चों को जन्म देने की इजाजत दी थी। एक बच्चे की यह नीति सिर्फ बहुसंख्यक हान समुदाय पर ही लागू थी। आपको बता दें कि चीन की 138 करोड़ आबादी में इस समुदाय की भागीदारी 90 फीसदी से अधिक है। पहले इस नीति के दायरे से मुस्लिमों और तिब्बतियों समेत सभी अल्पसंख्यक समुदायों को बाहर रखा था। 

सरकारी अखबार ग्लोबल टाइम्स के अनुसार, शिनजियांग में 28 जुलाई से नई नीति लागू कर दी गई है। इसके दायरे में अब मुस्लिमों और अन्य अल्पसंख्यकों को भी लाया गया है।

चीनी विश्लेषकों का कहना है कि परिवार नियोजन नीति सभी लोगों के लिए है। इस तरह से जातीय समानता को बढ़ावा मिलेगा। अखबार के अनुसार 28 जुलाई से प्रांत के सभी कपल्स को दो बच्चे पैदा करने की इजाज़त दी गई है। जबकि ग्रामीण कपल्स तीन बच्चे पैदा कर सकते हैं। वर्ष 2016 के आंकड़ों के अनुसार शिनजियांग की आबादी 2.39 करोड़ है। प्रांतीय सांख्यिकी ब्यूरो ने 2010 की जनसंख्या के आधार पर बताया कि प्रांत में 87 लाख हान समुदाय के लोग हैं। उनकी आबादी साल 2000 की तुलना में 16.77 फीसदी बढ़ी, जबकि 1.3 करोड़ अल्पसंख्यक (ज्यादातर उइगर) हैं। इनकी इस अवधि में आबादी 19.12 फीसदी बढ़ी है।

Created On :   2 Aug 2017 12:29 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story