विनाशकारी जलवायु से बचने की दौड़ में है दुनिया : गुटेरेस

World is in the race to escape the devastating climate: Guterres
विनाशकारी जलवायु से बचने की दौड़ में है दुनिया : गुटेरेस
विनाशकारी जलवायु से बचने की दौड़ में है दुनिया : गुटेरेस
हाईलाइट
  • उन्होंने एक प्रेसवार्ता में कहा
  • मौसम परिवर्तन को लेकर यदि हम अभी कदम नहीं उठाते हैं तो बहुत देर हो सकती है
  • नई दिल्ली में तापमान के आंकड़ों के बदलने का हवाला देते हुए संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस ने कहा कि मौसम से होने वाले विनाश से बचने के लिए दुनिया अब हमारे जीवन की दौड़ और हमारे जीवन के लिए दौड़ में शामिल हो गई है
संयुक्त राष्ट्र, 2 अगस्त (आईएएनएस)। नई दिल्ली में तापमान के आंकड़ों के बदलने का हवाला देते हुए संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस ने कहा कि मौसम से होने वाले विनाश से बचने के लिए दुनिया अब हमारे जीवन की दौड़ और हमारे जीवन के लिए दौड़ में शामिल हो गई है।

उन्होंने एक प्रेसवार्ता में कहा, मौसम परिवर्तन को लेकर यदि हम अभी कदम नहीं उठाते हैं तो बहुत देर हो सकती है।

उन्होंने उदाहरण देते हुए कहा, मौसम में बदलाव की घंटनाएं तो हिमपर्वत का एक जरा सा अंश हैं। यह हिमपर्वत बेहद तेजी के साथ पिघल रहा है। यदि हमने अभी कदम नहीं उठाए तो पछताना पड़ेगा।

विश्व मौसम संगठन के अनुसार, नई दिल्ली ने जुलाई के गर्म आंकड़ों का रिकॉर्ड तोड़ दिया, जो ऐतिहासिक 48 डिग्री रहा। दुनिया की दूसरी जगहों पर भी गर्मी के कई रिकॉर्ड टूटे।

गुटेरेस ने कहा, इतिहास के सबसे गर्म महीने का रिकॉर्ड अगर जुलाई माह नहीं भी तोड़ पाया होगा, फिर भी यह उसके समान ही था। जून में भी यही हुआ, वह सर्वाधिक गर्म रहा।

उन्होंने कहा, बात का सार यह है कि हमने 2015 से 2019 तक सबसे गर्म पांच साल झेले हैं।

--आईएएनएस

Created On :   2 Aug 2019 10:00 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story