कराची में दुनिया के सबसे ऊंचे भित्तिचित्र का अनावरण!

Worlds highest graffiti unveiled in Karachi!
कराची में दुनिया के सबसे ऊंचे भित्तिचित्र का अनावरण!
कराची में दुनिया के सबसे ऊंचे भित्तिचित्र का अनावरण!
हाईलाइट
  • कराची में दुनिया के सबसे ऊंचे भित्तिचित्र का अनावरण!

कराची, 26 जनवरी (आईएएनएस)। पाकिस्तान के कराची में 286 फुट ऊंचे पब्लिक आर्ट भित्तिचित्र का अनावरण किया गया। इसे दुनिया का सबसे ऊंचा भित्तिचित्र होने का दावा किया जा रहा है।

अखबार डॉन न्यूज की रविवार की खबर के मुताबिक, इस भित्तिचित्र का शीर्षक राइजिंग ब्लू है, इसे इतालवी कलाकार ग्यूसेप पेरसिवती ने बनाया है। यह इंटरनेशनल पब्लिक आर्ट फेस्टिवल (आईपीएएफ) का हिस्सा है। यह आई एम कराची की एक पहल है।

इस मौके पर इतालवी कांसुल-जनरल अन्ना रूफिनो ने कहा कि पेरसिवती ने आईपीएएफ से पहले कराची और दूसरे देशों में भी काम किया है, जिसमें अमेरिका, पुर्तगाल, आस्ट्रेलिया और जापान शामिल हैं।

उन्होंने कहा कि भत्तिचित्र शांति व दोस्ती का संदेश है और पर्यावरण खतरे को लेकर चेतावनी है।

रूफिनो ने कहा कि इसका विषय पाकिस्तान में मैंग्रोव का संरक्षण है, खास तौर से सिंध के तट के साथ। इसी वजह से यह कराची के लिए एक बेहतर उपहार है।

पेरसिवती ने कहा कि प्रोजेक्ट को करीब नौ दिन पेंट करने में लगे, लेकिन इसकी तैयारी में महीनों लगे। वह पहली बार बीती जुलाई में जगह देखने के लिए आए थे और जैसे ही उन्होंने टीपीएल टॉवर (सेंटर प्वाइंट) को देखा, कहा, यह बिल्कुल सही जगह है।

Created On :   26 Jan 2020 9:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story