शी चिनफिंग ने देश के किसानों, कृषि कार्य से जुड़े कॉमरेडों को अभिवादन किया

बीजिंग, 23 सितम्बर (आईएएनएस)। चीनी कम्युनिस्ट पार्टी की केंद्रीय कमेटी के महासचिव, चीनी राष्ट्रपति, सैन्य आयोग के अध्यक्ष, शी चिनफिंग ने सीसीटीवी के कृषि व देहात चैनल के माध्यम से देश के सभी किसानों और कृषि कार्य में मेहनत से काम करने वाले कॉमरेडों को सच्चे दिल से अभिवादन किया, और सीसीटीवी के कृषि व देहात चैनल की शुरुआत के लिए बधाई दी। 23 सितंबर को चीन का दूसरा चीनी किसान फसल दिवस है।
शी चिनफिंग ने कहा, अगर कृषि का आधार मजबूत है, तो विकास का आधार मजबूत होगा। कृषि क्षेत्र में प्राप्त सफलताएं पूरी पार्टी व पूरे देश की समान कोशिश से प्राप्त परिणाम ही है। वह भी विस्तृत किसानों व कृषि कार्य से जुड़े कॉमरेडों की मेहनत से काम करने का परिणाम भी हैं। यहां मैंने सच्चे दिल से उन्हें अभिवादन किया।
साथ ही शी चिनफिंग ने सीसीटीवी के कृषि व देहात चैनल के औपचारिक रूप से लॉन्च करने के लिए हार्दिक बधाई दी। उन्होंने कहा, आशा है कि यह चैनल कृषि कार्य से जुड़ी केंद्र सरकार के नीति-नियम व काम की तैनाती को गहन रूप से प्रसार-प्रचार कर सकेगा, और सारे समाज में कृषि, ग्रामीण क्षेत्र व किसान पर ध्यान देने का वातावरण बना सकेगा, और गरीबी को दूर करने, चीन में कृषि व देहात के सुधार व विकास को मजबूत करने, और ग्रामीण पुनरुत्थान प्राप्त करने के लिये योगदान दे सकेगा।
(साभार-चाइना रेडियो इंटरनेशनल, पेइचिंग)
Created On :   23 Sept 2019 9:30 PM IST