शी चिनफिंग ने ब्रिक्स व्यापार आयोग वार्तालाप में हिस्सा लिया
बीजिंग, 15 नवंबर (आईएएनएस)। ब्रिक्स देशों के नेताओं और ब्रिक्स व्यापार आयोग और नवीन विकास बैंक के बीच वातार्लाप ब्राजील की राजधानी ब्रासीलिया में आयोजित हुआ। चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग, ब्राजील के राष्ट्रपति जायर बोल्सनारो, रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन, भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और दक्षिण अफ्रीकी राष्ट्रपति मातमेला सिरिल रामफौसा ने वार्तालाप में भाग लिया।
पांच नेताओं ने ब्रिक्स व्यापार आयोग और नवीन विकास बैंक की कार्य रिपोर्ट सुनी, व्यापार आयोग की वार्षिक कार्य रिपोर्ट स्वीकार की।
शी चिनफिंग ने व्यापार आयोग और नए विकास बैंक के काम की प्रशंसा की और आशा जताई कि दोनों संगठन लगातार ब्रिक्स देशों, व्यापक नवोदित बाजार वाले देशों और विकासशील देशों के आर्थिक और सामाजिक विकास में और बड़ा योगदान करेंगे।
शी चिनफिंग ने कहा कि नवाचार और डिजिटल अर्थव्यवस्था आदि के क्षेत्रों में सहयोग मजबूत करना चाहिए और व्यापारिक वातावरण सुधारने के लिए लगातार सरकारी विभागों को सुझाव देना चाहिए। इसके साथ साथ बुनियादी संस्थापनों में सहयोग मजबूत किया जाएगा और हरित तकनीक का विकास किया जाएगा।
अन्य ब्रिक्स देशों के नेताओं ने भी व्यापार आयोग और नए विकास बैंक के काम की प्रशंसा की और आशा जताई कि दोनों संगठन ब्रिक्स देशों, अन्य नवोदित बाजार वाले देशों, विकासशील देशों के बुनियादी संस्थापन और अनवरत विकास परियोजनाओं में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे।
(साभार---चाइना रेडियो इंटरनेशनल, पेइचिंग)
-- आईएएनएस
Created On :   15 Nov 2019 10:31 PM IST