तीन दशक तक यमन पर राज करने वाले पूर्व राष्ट्रपति की हत्या

yemen ex president ali abdullah saleh killed claim rebels in sanaa
तीन दशक तक यमन पर राज करने वाले पूर्व राष्ट्रपति की हत्या
तीन दशक तक यमन पर राज करने वाले पूर्व राष्ट्रपति की हत्या

डिजिटल डेस्क, सना। यमन पर तीन दशक तक राज करने वाले पूर्व राष्ट्रपति अली अब्दुल्ला सालेह की हाउती विद्रोहियों ने राजधानी सना में हत्या कर दी। सालेह की पार्टी जनरल पीपुल्स कांग्रेस ने उनके मारे जाने की पुष्टि की है। अली अब्दुल्ला सालेह की मौत के बाद यमनी राष्ट्रपति अबदल-रब मंसूर अल-हादी ने यमन के लोगों से ईरान समर्थित हौती लड़ाकों का डटकर मुकाबला करने की अपील की है।

जानकारी के अनुसार हौती लड़ाकों ने साना के बाहर सालेह के सशस्त्र वाहन को एक आरपीजी रॉकेट की मदद से रोका और फिर उसे गोली मार दी। सालेह के पक्ष ने भी काफिले पर हमले में उनकी मौत की पुष्टि की। खून से सने कंबल में लिपटे उनके शव का वीडियो भी बनाया गया है, जिसे लोग शेयर कर रहे हैं।

हाउती विद्रोहियों से जुड़े टीवी चैनल अल-मसारिया पर प्रसारित वीडियो फुटेज में भी यही शव दिखाया गया है। इस शव को अली अब्दुल्ला सालेह का बताया जा रहा था। इसके बाद सालेह की पार्टी जनरल पीपुल्स कांग्रेस से संपर्क करने पर उन्होंने मंगलवार को इसकी पुष्टि कर दी है। सालेह की मौत के बाद हादी ने सऊदी अरब के न्यूज चैनल पर एक संदेश में कहा कि हौती के खिलाफ युद्ध में नया अध्याय शुरू हो गया है।

सालेह (75) ने तीन दशक तक यमन पर राज किया, लेकिन 2012 में व्यापक विरोध प्रदर्शनों के बाद उन्हें पद छोड़ना पड़ा था। बाद में हाउती विद्रोहियों से मिलकर वह 3 साल से यमन में शासन कर रहे थे। मगर इसी बीच उन्होंने शनिवार को घोषणा की थी कि अब वह ईरान समर्थित हाउती विद्रोहियों का समर्थन नहीं करेंगे। सालेह सऊदी के नेतृत्व वाला सैन्य गठबंधन के पक्ष में आ गए थे।

गौरतलब है कि सियासी खींचतान और अस्थिरता के बीच 2015 में यमन में गृहयुद्ध शुरू हुआ। सालेह के बाद राष्ट्रपति बने अब्दरब्बू मंसूर हादी को देश छोड़कर सऊदी अरब भागना पड़ा। सऊदी अरब समर्थक देश यमन में हाउती विद्रोहियों के खिलाफ कार्रवाई कर रहे हैं।

Created On :   5 Dec 2017 8:48 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story