Indian Diplomats in Pakistan: ऑपरेशन सिंदूर के बाद बौखलाया पाकिस्तान, इस्लामाबाद स्थित भारतीय दूतावास के राजनयिकों पर लगाई ये पाबंदियां

- पाकिस्तान में स्थित भारतीय राजनयिकों पर लगाई पाबंदियां
- दिनचर्या की बुनियादी जरूरत को तरसे अधिकारी
- एजेंसियों को पाकिस्तानी अधिकारियों ने दी धमकी
डिजिटल डेस्क, इस्लामाबाद। लोकसभा में मानसून सत्र के दौरान ऑपरेशन सिंदूर के बारे में खुलासे किए गए थे। इसकी वजह से पाकिस्तान बौखला गया है। राजधानी इस्लामाबाद स्थित भारतीय दूतावास में तैनात अधिकारियों और कर्माचारियों से बदला लिया जा रहा है। एक रिपोर्ट के मुताबिक, उच्चायोग के इन भारतीय आधिकारियों और कर्मचारियों की बुनियादी जरूरतों पर पाबंदियां लगा था है, जिनमें पानी, एलपीजी और अखबार शामिल है। पाकिस्तान की इस हरकत की वजह से वियना कन्वेंशन का उल्लंघन बताया जा रहा है। हालांकि, इस मामले में दोनों देशों की तरफ से आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं आई हैं।
खुफिया एजेंसी ने उठाया कदम
सीएनएन न्यूज 18 की एक रिपोर्ट में बताया गया है कि पाकिस्तान ने भारतीय उच्चायोग के अधिकारियों और कार्मचारियों की बुनियादी जरूरतों पर बैन लगा दिया है। यह फैसला भारतीय सेना के सफल ऑपरेशन सिंदूर और मोदी सरकार के सिंधू जल संधि के निलंबन के बाद लिया गया है। रिपोर्ट में आगे बताया कि शीर्ष सरकारी सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के अनुसार, यह कदम पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी इंटर-सर्विसेज इंटेलिजेंस (आईएसआई) का राजधानी में भारतीय राजनयिकों के निवास और काम करने की स्थिति को बिगाड़ने के उद्देश्य से उठाया गया है।
एलपीजी सिलेंडर बेचने वाले को दी धमकी
रिपोर्ट में सूत्रों ने बताया कि इस्लामाबाद में भारतीय राजदूत परिसर में सुई नॉर्दर्न गैस पाइपलाइन्स लिमिटेड (एसएनजीपीएल) पाइपलाइन गैस की सप्लाई को रोक दिया है। ये कदम जानबूझकर उठाया गया है। इसके साथ स्थानीय एलपीजी सिलेंडर बेचने वालों को भी अधिकारियों ने धमकी दी है, इसमें कहा गया है कि वे भारतीय उच्चायोग में तैनात कर्मचारियों को नहीं बेचें। इस वजह से राजनयिकों और उनके परिजनों को खुले बाजार से इन्हें खरीदना पड़ रहा है, जो काफी मंहगे दामों पर मिल रहे हैं। उसके लिए भी काफी मशक्कत करनी पड़ रही है।
एलपीजी सिलेंडर के अलावा अधिकारियों को साफ और फिल्टर पानी उपलब्ध करवाने वाले वेंडर को भी धमकी दी गई है, ताकि पानी उपलब्ध नहीं करवा पाए। इसके अलावा स्थानीय अखबारों की सप्लाई भी बंद कर दी गई हैं।
Created On :   11 Aug 2025 8:00 PM IST