India-Pakistan Tension: पाकिस्तान को हो रही है जंग की चिंता, आसिम मुनीर के इस्तीफे की हुई मांग, इमरान खान की जल्द हो सकती है रिहाई?

पाकिस्तान को हो रही है जंग की चिंता, आसिम मुनीर के इस्तीफे की हुई मांग, इमरान खान की जल्द हो सकती है रिहाई?
  • पाकिस्तान को हो रही है भारत से चिंता
  • पाकिस्तान के पूर्व पीएम इमरान खान की रिहाई की हो रही है मांग
  • आसिम मुनीर के इस्तीफे की मांग तेज

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। पाकिस्तानियों की तरफ से हुए जम्मू-कश्मीर में हमले के बाद से ही पाकिस्तान काफी ज्यादा घबराया हुआ है। पाकिस्तान की सेना और सरकार के साथ सभी लोग इस बात का अनुमान लगाने में व्यस्त हैं कि अब भारत क्या करता है। इसी बीच इमरान खान की रिहाई की मांग हो रही है, जिसके चलते शहबाज शरीफ की सरकार पर काफी ज्यादा दबाव पड़ रहा है।

पाकिस्तान के पूर्व पीएम क्यों हुए जेल में बंद?

पूर्व स्टार क्रिकेटर और पाकिस्तान के पूर्व पीएम इमरान खान को अप्रैल 2022 में पाकिस्तान की सेना के साथ मतभेद हुआ था, जिसकी वजह से सत्ता से हटा दिया गया था। भ्रष्टाचार के आरोपों में जेल में बंद होने से पहले इमरान खान सेना खिलाफ बड़े स्तर पर विरोध प्रदर्शन कर रहे थे। इसके बाद ही उनको गिरफ्तार कर लिया गया था। इसके बाद ही उनका समर्थन करने वालों ने रावलपिंडी में सेना मुख्यालय और फैसलाबाद में आईएसआई भवन के साथ कई सारे सैन्य प्रतिष्ठानों पर हमला किया था।

इमरान खान के रिहाई की हो रही है मांग

पहलगाम की बैसरन घाटी में हुए हमले के बाद से ही सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर इमरान खान के समर्थक उनकी (इमरान खान) की रिहाई की मांग कर रहे हैं। इमरान खान के समर्थकों का कहना है कि, पहलगाम में हुए हमले की साजिश पाकिस्तान के सेना प्रमुख आसिम मुनीर की तरफ से रची गई थी, जिसमें 28 मासूमों की जान चली गई थी और करीब 20 से भी ज्यादा लोग घायल हुए थे।

आसिम मुनीर के इस्तीफे की मांग

पाकिस्तान के सेना प्रमुख आसिम मुनीर के इस्तीफे की मांग की जा रही है। लोगों का आसिम मुनिर के खिलाफ असंतोष बढ़ता हुआ नजर आ रहा है। वहीं, बीते हफ्ते एक्स यूजर्स की तरफ से (रिजाइन आसिम मुनीर, पाकिस्तान अंडर मिलिट्री फेसिज्म) जैसे कई सारे हैशटैग के साथ पाकिस्तान के सेना प्रमुख पर निशाना साधा जा रहा था।

इमरान खान को रिलीज करवाने के लिए एक्स पर पोस्ट्स

एक्स एनालिटिक्स डेटा के मुताबिक, इमरान खान को सपोर्ट करने के लिए (रिलीज खान फॉर पाकिस्तान) जैसे हैशटैग्स का इस्तेमाल करके करीब 3 लाख से भी ज्यादा पोस्ट्स किए गए हैं।

Created On :   2 May 2025 6:18 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story