पाक के आतंकी मंसूबों पर फिरा पानी: पाकिस्तान को लगा बड़ा झटका, अमेरिका ने TRF को घोषित किया आतंकी संगठन, पहलगाम हमले का ठहराया दोषी

- अमेरिका ने पाकिस्तान को दिया बड़ा झटका
- टीआरएफ को घोषित किया आतंकी संगठन
- पहलगाम आतंकी हमले में ठहराया दोषी
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भारत के पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान को अमेरिका से बड़ा झटका लगा है। अमेरिका ने पाकिस्तान स्थित द रजिस्टेंस फ्रंट (टीआरएफ) को आतंकी संगठन घोषित किया है। दरअसल, टीआरएफ पाकिस्तान के लश्कर-ए-तैयबा का ही एक संगठन है। इस बात की पुष्टि अमेरिका के विदेश मंत्री मार्को रुबियो ने की। बता दें, अमेरिका ने पहलगाम आतंकी हमले में टीआरएफ को जिम्मेदार माना था। इस हमले में आतंकियों ने 26 पर्यटकों की गोली मारकर हत्या कर दी थी।
इस संबंध में 'द हिंदू' ने एक खबर प्रकाशित की है। जिसमें बताया गया है कि अमेरिकी विदेश मंत्री ने टीआरएफ को लश्क का मुखौटा बताया है। उन्होंने बाताया कि टीआरएफ का मुख्यालय पाकिस्तान में है और वहीं से आंतकी गतिविधियों को अंजाम देता है। अब तक लश्कर ने कई आतंकी घटनाओं को अंजाम दिया है। पहलगाम हमले के बाद अमेरिका ने कहा था कि वह आतंकी की लड़ाई में भारत के साथ खड़ा है।
इसके बाद विदेश मंत्री रुबियो ने कहा कि टीआरएफ को आतंकवादी संगठन घोषित किया जाना हमारे राष्ट्रीय सुरक्षा हितों की रक्षा करने की सोच को दर्शाता है। इससे यह भी पता चलता है कि हम आतंकवाद का मुकाबला करने के लिए और पहलगाम हमले के न्याय के लिए कितने प्रतिबद्ध हैं। TRF ने पहलगाम हमले की जिम्मेदारी ली थी। इसे अमेरिका ने 2008 में हुए मुंबई हमले के बाद भारत में नागरिकों के लिए सबसे घातक आतंकी संगठन करार दिया था।
अमेरिका के टीआरएफ को आतंकी संगठन घोषित किए जाने के बाद पाकिस्तान को करार झटका लगा है। लंबे समय से आतंकियों को पनाह देने वाला पाकिस्तान भारत के खिलाफ इस्तेमाल करते आया है। हालांकि, अब TRF पर कड़े प्रतिबंध भी लग सकते हैं। वह कश्मीर में सुरक्षा बलों पर कई बार अटैक भी करवा चुका है। अमेरिका ने यह भी माना है कि TRF भारतीय सुरक्षाबलों को निशाना बनाकर किए गए हमलों से जुड़ा है। मालूम हो कि भारत ने ऑपरेशन सिंदूर के जरिए पहलगाम आतंकी हमले का बदला लिया था. इस दौरान से 100 से ज्यादा आतंकी मारे गए थे।
Created On :   18 July 2025 8:55 AM IST