श्रीलंका विजिट: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज महाबोधि मंदिर गए, बौद्ध भिक्षुओं से लिया आशीर्वाद

- तीन दिवसीय श्रीलंका दौरे का आखिरी दिन
- पीएम मोदी के साथ राष्ट्रपति अनुरा कुमारा दिसानायके भी रहें मौजूद
- पीएम मोदी ने एक रेलवे प्रोजेक्ट का किया उद्घाटन
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। तीन दिवसीय श्रीलंका दौरे पर गए भारतीय पीएम नरेंद्र मोदी का आज आखिरी दिन है। दौरे के अंतिम दिन पीएम मोदी अनुराधापुरा में महोबोधि मंदिर गए, जहां उन्होंने गौतम बुद्ध के दर्शन किए और प्रार्थना की। पीएम मोदी ने बौद्ध भिक्षु ओं से आशीर्वाद भी लिया। इस दौरान उनके साथ श्रीलंकाई राष्ट्रपति अनुरा कुमारा दिसानायके भी मौजूद रहे।
रेलवे प्रोजेक्ट का किया उद्घाटन
पीएम मोदी ने श्रीलंका के उत्तरी क्षेत्र को राजधानी कोलंबो से जोड़ने वाले एक रेलवे प्रोजेक्ट का उद्घाटन भी किया। आपको बता दें इस प्रोजेक्ट में तकनीकी और आर्थिक सहायता भारत की ओर से की गई है। आपको बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 4 अप्रैल की शाम को श्रीलंका की 3 दिवसीय राजकीय यात्रा पर राजधानी कोलंबो पहुंचे थे।
आपको बता दें अनुरा कुमारा दिसानायके ने पिछले साल सितंबर में श्रीलंका के 10वें राष्ट्रपति के रूप में शपथ ली थी। उन्होंने सबसे पहले भारत का दौरा किया । जबकि दिसानायके के राष्ट्रपति पद संभालने के बाद पीएम मोदी श्रीलंका का दौरा करने वाले पहले विदेशी राष्ट्राध्यक्ष हैं। श्रीलंका ने पीएम मोदी की यात्रा के दौरान विशेष सद्भावना के तौर पर 14 भारतीय मछुआरों को रिहा भी किया है।
अनुराधापुरा वर्ल्ड हेरिटेज स्थल
राजधानी कोलंबो से 200 किलोमीटर उत्तर में स्थित अनुराधापुरा एक बौद्ध तीर्थ शहर और विश्व धरोहर स्थल है। अनुराधापुरा श्रीलंका की प्राचीन राजधानी भी रही है। यूनेस्को ने 1980 के दशक में इसे संरक्षित स्थल घोषित किया था। अनुराधापुरा दुनिया के सबसे पुराने बसे शहरों में से एक है।
Created On :   6 April 2025 12:14 PM IST